सेक्टर 16 में स्थित अखिल भारतीय श्रीपंच तेरह भाई त्यागी खालसा में हुई घटना

जानकारी होते हुए पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने बुझाई आग, सभी लोग सुरक्षित

PRAYAGRAJ: कुंभ मेला एरिया के सेक्टर 16 में स्थित अखिल भारतीय श्रीपंच तेरह भाई त्यागी खालसा में गुरुवार को शार्टसर्किट से आग लग गई। आग की वजह से सरपत व पुआल से बनी कई झोपड़ी जलकर राख हो गई। झोपड़ी में मौजूद साधु संत शोर मचाते हुए बाहर निकल आए। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। आग की लपटों को देख आस पास मौजूद संतों के मठ में रहने वाले लोग दहशत में आ गए।

सरपत और पुआल की थी झोपड़ी

अखिल भारतीय श्रीपंच तेरह भाई त्यागी खालसा में सीरियल से सरपत व पुआल के जरिए कई झोपड़ी बनाई गई थी। दोपहर केवक्त झोपड़ी में साधु संत मौजूद थे। बताते हैं कि इस बीच हुई शार्टसर्किट से झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग कई झोपडि़यों व टेंट को में जा लगी। सहमे हुए संत व भक्तों में भगदड़ मच गई। जानकारी लोगों ने तत्काल फायर बिग्रेड के कर्मचारियों को दी। खबर मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद जवानों ने आग पर काबू पा लिया। अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। झोपड़ी में मौजूद संतों व कुछ भक्तों के सामान ही जले हैं।

Posted By: Inextlive