-जंघई बाजार के पास पैदल घर जा रहे युवक को दोस्त ने मारी गोली, हालत गंभीर

-साथ रहे युवक की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज

PRAYAGRAJ: साथी के साथ बाजार से पैदल घर जा रहे आशीष पासी (22) को रोककर उसके दोस्त ने ही रविवार की सुबह गोली मार दी। गोली लगने से वह जमीन पर गिर पड़ा। यह देख हमलावर मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर लोग दौड़ पड़े। खून से लथपथ आशीष को देख ग्रामीणों ने खबर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे सीएचसी ले गई। डॉक्टरों ने एसआरएन हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। जहां देर रात तक उसकी हालत गंभीर बनी रही। हमले की वजह पैसों के लेन-देन का विवाद बताया जा रहा है। साथ रहे युवक रवि की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना सरायममरेज थाना क्षेत्र के जंघई बाजार की है।

गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी

सुबह करीब 11 बजे कस्बा निवासी आशीष कुमार पुत्र राजेंद्र पासी पड़ोसी रवि कुमार के साथ पैदल ही बाजार से घर जा रहा था। राम जानकी मंदिर के पास काले रंग की पल्सर बाइक से पहुंचे जौनपुर के मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित भोजपुरा गांव निवासी प्रवीण मिश्र पुत्र महेंद्र मिश्र ने आशीष को रोक लिया। दोनों आपस में बातचीत करने लगे। आरोप है कि इस बीच अचानक प्रवीण मिश्र ने कमर से तमंचा निकाला और आशीष पर गोलियां बरसाने लगा। गोली की आवाज सुनकर आसपास के दौड़ पड़े। यह देख हमलावर फरार हो गए। लोगों ने सूचना पुलिस चौकी जंघई को दी। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर रवींद्र प्रताप सिंह व चौकी प्रभारी जगदीश यादव की मदद से घायल आशीष को कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के रेफर करने पर उसे सीएचसी ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने एसआरएन हॉस्पिटल रेफर कर दिया। देर रात तक उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। मामले में साथ रहे रवि कुमार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित आशीष के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट, प्राण घातक हमला समेत विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए जगह दबिश दी। लोगों के मुताबिक प्रवीण मिश्र व आशीष के बीच गहरी मित्रता थी। पैसे के लेनदेन के चलते दोनों में अनबन हो गई थी। मामले में इंस्पेक्टर सरायममरेज ने बताया कि प्रवीण मिश्रा मीरगंज का हिस्ट्रीशीटर है। आशीष पासी पर लूट के दो मुकदमे हैं।

Posted By: Inextlive