आजकल शहरों में कहीं भी आने जाने के लिए ओला या ऊबर जैसी कैब सर्विसेस खूब पॉपुलर हो चुकी हैं। आरामदायक और उचित कीमत पर रात हो या दिन शहर के भीतर या बाहर जाने के लिए लोगों को ये कैब सर्विस बहुत भाती हैं। ऐसे ही एक कैब लवर को कार से ही विदेश जाने की इच्‍छा जगी तो उसने बैंगलोर से उत्‍तर कोरिया की राजधानी तक की ओला कैब बुक कर ली। चौकिंए नहीं इस बुकिंग के बदले कैब कंपनी ने यूजर को करीब डेढ़ लाख का इस्‍टीमेटेड बिल भी थमा दिया। इसके बाद कंपनी का होश आया कि उसने कितनी बड़ी गलती कर दी है।

बैंगलोर से प्योंग्यांग उत्तर कोरिया 13,840 किमी के लिए बुक कर ली Cab

यह बात सुनने में बड़ी ही अजीब लगती है कि क्या कोई व्यक्ति ओला कैब बुक करके उत्तर कोरिया तक जा सकता है। जी बिल्कुल नहीं! क्योंकि किसी भी कैब कंपनी को ऐसी परमीशन नहीं है। वैसे भी नॉर्थ कोरिया किसी को अपने यहां ऐसे ही घुसने नहीं देता, फिर ओला कैब क्या चीज है। पूरी जानकारी के मुताबिक बैंगलोर के रहने वाले रोहित मेंडा नाम के के शख्स ने यूं ही मजाक में ओला कैब पर उत्तर कोरिया तक की कैब बुक करने की कोशिश की। मजेदार बात तो यह है कि ओला ऐप ने यह बुकिंग एक्सेप्ट भी कर ली। इस बुकिंग के बदले ओला की ओर से रोहित को एक कंफर्मेशन मैसेज भी आया। जिसमें कैब का नंबर, ड्राइवर का नाम और मोबाइल नंबर तो था ही। साथ में 13,840 किमी के इस इंटर्नेशनल टूर बुकिंग के लिए 10 रुपए प्रति किमी के हिसाब से 1 लाख 49 हजार रुपए का इस्टीमेटेड बिल भी रोहित को भेज दिया था।

इस टीचर ने बिना कंप्यूटर के ही ऐसे पढ़ा डाला microsoft word, कि दुनिया देखती रह गई

जब रोहित ने ट्वीट कर OLA को दी जानकारी, मचा हड़कंप

ओला पर बुक हुए इस अनोखे कार टूर का डीटेल मैसेज देखकर चौंके रोहित ने ओला सपोर्ट को ट्वीट कर बताया (Rohit Menda @dynamitedroid... How is this possible @Olacabs a trip to North Korea? Please check your systems)। कि ओला से नॉर्थ कोरिया तक का टूर कैसे पॉसिबल है? प्लीज अपना सिस्टम चेक कीजिए। रोहित ने इस ट्वीट के साथ ओला ऐप की कंफर्म बुकिंग और ओला मैसेज का स्क्रीनशॉट भी अटैच किया था, जिसमें इस 5 दिन के रिटर्न टूर के लिए 1,49,088 रुपए का इस्टीमेटेड बिल शो किया गया था।

ये 10 कंप्यूटर वॉलपेपर्स आपको सच में बना देंगे जिंदादिल!

ओला ने आनन फानन में ठीक की ऐप की यह प्रॉब्लम

जैसे ही रोहित के इंटरनेशनल टूर बुकिंग की यह जानकारी कंपनी को हुई तो उसने आनन फानन में अपनी मोबाइल ऐप की इस बग को ठीक करने पर काम शुरु कर दिया। आधी रात को ही ओला कंपनी ने रात करीब साढ़े 12 बजे रोहित को ट्वीट पर रिप्लाई किया और कहा (@ola_supports This seems to be a technical glitch. Please restart the phone and try again.) कि यह किसी टेक्नीकल प्रॉब्लम की वजह से हुआ है, प्लीज अपना फोन रिस्टार्ट कीजिए। यहां पर कंपनी ने अपनी गलती न मानते हुए रोहित के फोन पर सारा दोष मढ़ दिया और उसे फोन रिस्टार्ट करने को कहा। हालांकि बाद में ओला ने अपनी ऐप की इस प्रॉब्लम को ठीक कर लिया, ताकि अब कोई दूसरा यूजर भारत से साइबेरिया या अंटार्कटिका तक की कैब बुकिंग न कर डाले और फिर से कंपनी की फजीहत हो। वैसे आपको याद दिला दें कि हाल ही में मुंबई के एक ऊबर कैब ड्राइवर ने अपनी लोकेशन अरब सागर में दिखा दी थी। गजब है इन मोबाइल ऐप्स का खेल।


जापानियों ने बनाया खूंखार रोबोटिक एनिमल, जिसके कारण यहां के किसान बहुत खुश हैं!

Posted By: Chandramohan Mishra