क्रोएशिया में एक मानवाधिकार समिति के कार्यक्रम में एक बड़ी अजीबो गरीब घटना घट गई। वह भी उस समय जब वहां पर देश की महिला राष्‍ट्रपति भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम के दौरान हो रहे फोटोशूट में मानवाधिकार समिति के नेता की पैंट गिर गई। इस घटना की तस्‍वीरों के साथ ही सोशल साइट्स पर इसके वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं।


कार्यक्रम की अगुवाईशायद यह बस पढ़कर आप भी कुछ पलों के लिए शॉक्ड हो रहे हों लेकिन यह पूरी तरह से सच हैं। यहां क्रोएशिया में एक हेलसिंकी मानवाधिकार समिति का कार्यक्रम ओयाजित हो रहा था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वहां की महिला राष्ट्रपति कोलिंडा ग्रैबर किटारोविक भी मौजूद थीं। इस दौरान हेलसिंकी समिति के अध्यक्ष इवान ज्वोनिमीर सिकाक कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे थे। वह महिला राष्ट्रपति कोलिंडा ग्रैबर किटारोविक के साथ बराबर कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। इस दौरान उनकी पैंट अचानक से नीचे खिसकने लगी। फोटोशूट बराबर चल रहा था। वह कई बार अपनी पैंट को ऊपर की ओर खींच चुके थे लेकिन वह देखते ही देखते नीचे खिसक गई। इस पर वह नीचे बैठकर तुरंत उसे ऊपर उठाने लगे। सोशल मीडिया पर छाए
ऐसे में पैंट खिसकने के बाद महिला राष्ट्रपति कोलिंडा ग्रैबर किटारोविक भी काफी अनकंफर्टटेबल फील करने लगी। ऐसा पहली बार हुआ जब किसी महिला राष्ट्रपति के चेहरे पर ऐसे भाव देखने को मिले। हालांकि इवान ज्वोनिमीर सिकाक की यह सीन देखकर काफी लोग हंसने लगे। उनकी इस सीन की 3 तस्व्ीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। लोग इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा देख रहे हैं। इसके अलावा उनकी ये तस्वीरें भी लोगों को हंसने को मजबूर कर रही हैं।

inextlive from World News Desk

Posted By: Shweta Mishra