-पर्यावरण संरक्षण के लिए अभिनव प्रयोग

-श्री महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल ने किया प्रयोग

-बैट्री ऑपरेटेड व्हीकल की सुविधा हुई शुरू

DEHRADUN : श्री महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल ने पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर नई पहल की है। हॉस्पिटल ने रोगियों के लिए बैट्री ऑपरेटेड व्हीकल सुविधा स्टार्ट की है। पर्यावरण प्रदूषण से मुक्त यह वाहन रोगियों को अस्पताल पहुंचाएगा।

प्रदूषण रहित हैं ये व्हीकल

सैटरडे को एसजीआरआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज के प्रिंसिपल डॉ। एनके सिंह और हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ। विनय राय ने हरी झंडी दिखाकर सेवा को स्टार्ट किया। इस मौके पर डॉ। एनके सिंह ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण आज एक गंभीर समस्या है। पर्यावरण प्रदूषण मुक्त बनाने में हम सभी को पहल करनी चाहिए। यह पहल उसी कड़ी में की गई है। बैटरी ऑपरेटेड व्हीकल लाल पुल से हॉस्पिटल तक के लिए मरीजों को पहुंचाने का काम करेगा। इस अवसर पर अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ। वीके बिहारी, एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के समन्वय वीके नौटियाल सहित हॉस्पिटल के डॉक्टर्स व स्टाफ मेंबर्स मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive