'प्राडा' सॉन्ग जिसमें आलिया भट्ट नजर आ रही हैं को चोरी किया हुआ बताने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात को सोशल मीडिया पर इंडियन यूजर्स ने ऐसा करारा जवाब दिया कि वह आगे कुछ बोल ही नहीं सकीं। जानिए क्या है पूरा मामला...


कानपुर (फीचर डेस्क)। 'प्राडा' सोशल मीडिया पर छा गया है। इसकी सक्सेस की एक बड़ी वजह इसमें नजर आ रहीं आलिया भट्ट भी हैं। दूरबीन ने ही यह गाना लिखा और कंपोज किया है। एक तरफ जहां इंडिया के साथ-साथ पूरी दुनिया से इस गाने को पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है वहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात ने कुछ दिन पहले इसको लेकर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री पर हमला बोला था।बिना क्रेडिट दिए गाने चुरा लेते हैं


मेहविश ने बॉलीवुड पर पाकिस्तानी गानों की चोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने आलिया के 'प्राडा' गाने को पाकिस्तानी पॉप बैंड 'वाइटल साइन्स' के गाने 'गोरे रंग का जमाना' से मिलता-जुलता बताया। मेहविश ने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे यह देखकर हैरानी होती है। एक तरफ तो बॉलीवुड पाकिस्तान की तौहीन करने का कोई मौका नहीं छोड़ता, वहीं दूसरी ओर बिना किसी क्रेडिट के हमारे गानों को चुरा लेता है।कॉपीराइट वॉयलेशन और रॉयल्टी पेमेंट जैसी चीजों के तो उसके लिए कोई मायने ही नहीं हैं।रिलीज से पहले ही 'इंशाअल्लाह' ने कमाए 190 करोड़, फिल्म में सलमान-आलिया करेंगे रोमांसजवाबी हमले पर साध ली चुप्पी

एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस की तरफ से लगाए गए आरोपों पर इंडियन सोशल मीडिया यूजर्स कहां चुप रहने वाले थे। उन्होंने अपने जवाबी हमलों से मेहविश की बोलती बंद कर दी। इन यूजर्स ने पाकिस्तानी बैंड 'वाइटल साइन्स' पर ही गाने कॉपी करने का आरोप लगा दिया। एक यूजर ने तो उन गानों की लिस्ट तैयार कर दी जो 'वाइटल साइन्स' ने कॉपी करके बनाए हैं। कई यूजर्स ने इस पाक बैंड पर आरोप लगाया कि 'गोरे रंग का जमाना' गाने की धुन लेजेंड्री इंडियन सिंगर आशा भोंसले के गाने 'कोई शहरी बाबू' से चुराई गई है।features@inext.co.inतस्वीर में आलिया ने साझा किया बहन का प्यार और स्कूल की याद

Posted By: Vandana Sharma