सलीम मर्चेंट के एक लेटेस्ट साॅन्ग पर पाकिस्तानी सिंगर ने लगाए चोरी के आरोप। हालांकि सलीम ने ट्वीट कर कहा उन्होंने उस पाकिस्तानी सिंगर का साॅन्ग पहले कभी नहीं सुना...


मुंबई (मिड-डे)। इंडियन म्यूजिक डायरेक्टर सलीम मर्चेंट ने जब ट्विटर पर अपने लेटेस्ट सॉन्ग 'हारेया' के यूट्यूब पर दो मिलियन व्यूज हो जाने की खबर शेयर की थी तो उन्होंने भी कहां सोचा होगा कि इसके बाद उनपर 'चोरी' का आरोप लग जाएगा और उनकी एक पाकिस्तानी सिंगर से भिड़ंत हो जाएगी। दरअसल, पॉपुलर पाकिस्तानी बैंड 'जल' के फॉर्मर मेंबर फरहान सईद ने सलीम पर उनके गाने 'रोइयां' को कॉपी करने की बात करके उनपर तीखा हमला बोला है। ट्वीट पर चोरी न करने की दी सफाई
पॉपुलर कम्पोजर जोड़ी सलीम-सुलेमान के मेंबर सलीम ने उनके आरोप के जवाब में कहा, 'यह महज इत्तेफाक है कि हारेया का कोरस आपके गाने जैसा है। सच कहूं तो मैंने आपका गाना पहले कभी नहीं सुना था। ऐसा अक्सर हो जाता है। सुलेमान और मेरा ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि हमने कभी किसी के काम की चोरी नहीं किया है।' इसके जवाब में फरहान बोले कि क्या लिरिसिस्ट भी सेम होना महज इत्तेफाक है।'गेम ऑफ थ्रोन्स' के डायरेक्टर 'वाॅर' के एक्शन सीक्वेंस करा रहे शूट, मूवी में होगा डबल धमालकाश पहले सुना होता गाना


'रोईयां' और 'हारेया' गानों को कुमार ने लिखा है, जब फरहान ने यह फैक्ट सामने रखा तो सलीम बोले, 'आप उन्हीं से पता क्यों नहीं कर लेते। अगर मुझे कॉपी करना होता तो मैं अपने करियर में यह काफी पहले शुरू कर देता। काश अपना गाना तैयार करने से पहले मैंने आपका गाना सुन लिया होता तो मैं जरूर अपनी कम्पोजीशन बदल देता। खैर, उम्मीद है आप समझेंगे।'hitlist@mid-day.comकरण जौहर ने अंगद बेदी से शेयर किए अपने महंगे कपड़े, जानें क्या है वजह

Posted By: Vandana Sharma