बॉलीवुड के जाने माने संगीतकार ए आर रहमान मुंबई में हृदयनाथ मंगेशकर अवॉर्ड से नवाजा गया। बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता सुभाष घई ने पंडित हृदयनाथ मंगेशकर के 78वें जन्‍मदिन के मौके पर रहमान को पांचचे मंगेशकर पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया।


ऐसी है जानकारीबता दें कि बॉलीवुड की महान गायिका लता मंगेशकर और आशा भोसले के छोटे भाई पंडित हृदयनाथ मंगेशकर की जयंती के मौके पर ये पुरस्कार दिया जाता है। इस बार भी इस मौके पर पांचवे हृदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार को जाने-माने फिल्मकार सुभाष घई के हाथों ए आर रहमान को प्रदान किया गया। मंगेशकर परिवार की परंपरा इस मौके पर पुरस्कार लेते हुए रहमान ने कहा कि हृदयनाथ मंगेशकर का संगीत सभी के लिए एक प्रेरणा है। इसके आगे उन्होंने कहा कि मंगेशकर परिवार पीढ़ियों से संगीत की इस महान परंपरा को कायम रखे हुए है और संगीत के क्षेत्र में अच्छे संगीतकारों व अन्य निपुण कलाकारों को ये पुरस्कार सम्मान के तौर पर दिया जाता है। ऐसे है आयोजन की परंपरा
बताते चलें कि मुंबई के विले पार्ले स्िथ्ात मास्टर दीनानाथ मंगेशकर हॉल में 26 अक्टूबर को इस समारोह का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर संगीत और कला के क्षेत्र में योगदान देने वालों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाता है। याद दिला दें कि ऐसे समारोह में पहला पुरस्कार लता मंगेशकर को दिया गया था। इनके बाद आशा भोसले, अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री सुलोचना ताई भी इस पुरस्कार को हासिल कर चुकी हैं।inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma