म्यूजिक माएस्ट्रो एआर रहमान ने अपने प्रोडक्शन हाउस में बने पहले वेंचर 99 सॉन्ग्स पर चार साल लगाए हैं और अब वह इसे दुनिया के सामने लाने को तैयार हैं।


मुंबई (मिड-डे)। 'मिड-डे' को पता चला है कि 9 अक्टूबर को 'बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में इसके प्रीमियर से पहले रहमान ऑडियंस के लिए लाइव परफॉर्म भी करेंगे। विश्वेश कृष्णामूर्ति के डायरेक्शन में बनी इस मूवी की म्यूजिकल थीम पर बेस्ड कहानी को ध्यान में रखते हुए रहमान इस दौरान स्टेज पर पियानो के साथ परफॉर्म करने वाले हैं। रहमान ने खबर को किया कनफर्मइस खबर को कन्फर्म करते हुए खुद रहमान ने बताया, 'मूवी का म्यूजिक इसकी कहानी के लिए इतनी अहमियत रखता है कि मैं मजबूर हो गया इसे इस स्पेशल इवेंट पर ऑडियंस के सामने पेश करने के लिए। मैं इस म्यूजिक पर ऑडियंस का रिएक्शन देखना चाहता हूं।' बता दें कि इस प्रोजेक्ट को बनने में चार साल का वक्त लगा है।तो इसलिए रणवीर के 'आंख मारे' गाने से दुखी हैं एआर रहमान, सुना डाली ये बात


1,000 एक्टर्स का लिया ऑडीशन

मूवी के लिए लीड एक्टर्स के तौर पर ईहान भट्ट, एडिल्सी वर्गीस और तेनजिन दल्हा को कास्ट करने से पहले इस म्यूजीशियन ने करीब 1,000 एक्टर्स का ऑडीशन किया था। इसके साथ-साथ उन्होंने मूवी की स्क्रिप्ट भी तैयार की, जो उनके लिए पहला मौका रहा। मूवी की कहानी के लिए उन्हें इंस्पिरेशन लेने के लिए बहुत दूर नहीं जाना पड़ा क्योंकि यह एक ऐसे यंगस्टर की कहानी है जो सक्सेसफुल कम्पोजर बनना चाहता है।hitlist@mid-day.comफैन ने अपनी कार को दिया रहमान का नाम

Posted By: Vandana Sharma