Allahabad: गनीमत है कि बच्चे बाल-बाल बच गए. वरना हादसा तो भयानक था ही. मंदर मोड़ पर बच्चों से भरी स्कूल बस पलट गई. फिलहाल इसका कारण सड़क का धंसना बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बस से बाहर निकाला गया. इसमें से पांच बच्चे चोटिल हुए हैं. इन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. अन्य बच्चों को दूसरी बस से स्कूल भेजा गया.


ट्रक खड़ा था किनारे पर

बस में 50 से ज्यादा बच्चे सवार थे। सभी बच्चे फूलपती देवी इंटर कॉलेज में स्टडी करते हैं। घटना मॉर्निंग में सात बजे हुई। बस मंदर मोड़ के पास पहुंची तभी ये हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोड किनारे एक ट्रक खड़ा था। उससे बचाते हुए ही ड्राइवर बस को आगे ले गया तो सामने से एक बाइक सवार आ गया। उसे ही बचाने के चक्कर में बस सड़क के किनारे चली गई। सड़क का वह हिस्सा कच्चा था, ऐसे में मिट्टी धंसी और पहिया फंसने से बस पलट गई.

 कंडक्टर भी हुआ घायल

बस पलटने से बच्चे दहशत में आ गए। स्थानीय लोग मौके पर जुटे और उन्होंने किसी तरह बच्चों को बाहर निकाला। घटना की खबर स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन को मिली तो आननफानन में ऑफिसर्स भी मौके पर पहुंचे। उधर पैरेंट्स भी जानकारी पाकर भागते हुए घटनास्थल पर आए। प्रिंसिपल जे डिसूजा ने बताया कि बच्चे काफी घबराए हुए थे। ऐसे में जो भी बच्चे पैरेंट्स को सौंप दिए गए। बच्चों को बालसन स्थित गीता हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। बस कंडक्टर भी चोटिल हुआ है.

 दहशत में थे बच्चे

हादसे का खौफ हॉस्पिटल में एडमिट बच्चों के चेहरे पर साफ दिख रहा था। वे इतना डरे हुए थे कि कुछ बोल नहीं पा रहे थे। फोर्थ में स्टडी करने वाले आशीष गुप्ता लड़खड़ाते हुए ही कुछ बोल पाया। उसने कहा कि अचानक बस हिलने लगी और हम सीट के नीचे गिर गए। फिर बस उल्टी हो गई। मेरे ऊपर दो और बच्चे गिर गए। बाद में एक अंकल ने मुझे निकाला। टेंथ में पढऩे वाले शिव दर्शन ने बताया कि अचानक बस के सामने एक बाइक आ गई थी। ड्राइवर अंकल बस साइड में ले गए और अचानक से बस पलट गई। घायल कंडक्टर रामबाबू ने बताया कि मंदर मोड़ के पास एक ट्रक खड़ा था। इस कारण आगे का कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। साइड से निकलकर जैसे ही बस आगे बढ़ी, सामने से एक बाइक सवार आ गया। उसे बचाने के चक्कर में ही ड्राइवर ने बस को कच्चे में उतार दिया। अचानक मिट्टी धंसी और बस पलट गई.

 पांच बच्चे घायल हुए हैं। पता किया जा रहा है बस में कितने बच्चे थे। सभी बच्चों को घर भेज दिया गया है। ड्राइवर से भी जानकारी ली जा रही है.
-जे डिसूजा, प्रिंसिपल, फूलपती देवी इंटर कॉलेज

 

Posted By: Inextlive