Allahabad : आस्था और धर्म की नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. बाइक से पहुंचे बदमाशों ने संगम जा रहे श्रद्धालुओं पर लूट की नीयत से हमला बोल दिया. कुछ नहीं मिला तो सीनियर सिटीजन महिला की गोली मार कर हत्या कर दी. अर्ली मार्निंग हुए इस सनसनीखेज घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ऑफिसर भी पहुंच गए. डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट भी जांच में जुट गए. लेकिन हमलावरों के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा.


मध्य प्रदेश से आए थे भूरे लाल मध्य प्रदेश के रायसेन डिस्ट्रिक्ट के रहने वाले हैं। कुछ दिन पहले उनके चाचा का इंतकाल हो गया था। चाचा की अस्थियां संगम नगरी में विसर्जित करनी थी। थर्सडे को भूरे लाल अपनी वाइफ सुमन और भाई दुखी लाल व प्रेम नारायण के साथ इलाहाबाद के लिए चल दिए। लेट नाइट सभी टे्रन से जंक्शन पर पहुंचे। रात के एक बजे जंक्शन से बाहर निकले। संगम जाने के लिए वे किसी साधन का इंतजार कर रहे थे। बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली


जंक्शन के बाहर एक विक्रम चालक ने उन्हें संगम नोज तक पहुंचाने की बात कही। सभी लोग उस विक्रम में बैठ गए और संगम के लिए चल दिए। रात के करीब तीन बजे विक्रम तिनकोनिया से संगम नोज की तरफ जा रही थी। फोर्ड चौराहा पहुंचने से पहले अचानक ही बाइक से दो युवक पहुंचे और उन्होंने बाइक विक्रम के आगे लगा दी। अचानक बाइक आने से विक्रम वाले ने गाड़ी रोक दी। बाइक से पहुंचे बदमाशों ने तमंचा निकाल लिया और श्रद्धालुओं से कैश और ज्वैलरी मांगने लगे। सभी लोग विक्रम से बाहर निकल आए। सुमन ने बदमाशों को बताया कि उनके पास कुछ नहीं है लेकिन झल्लाए बदमाशों ने तमंचा से सुमन को गोली मार दी।

मौके पर पहुंचे एसपी सिटी इस सनसनीखेज घटना से सभी लोग दंग रह गए। सुमन तड़पती हुई वहीं नीचे गिर पड़ी। इससे पहले कि किसी को कुछ समझ में आता सुमन की सांसे थम गई। उसका पति और देवर अचानक हुए इस हादसे से सहम गए। वे वहीं पर विलाप करने लगे। विक्रम वाले ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। दारागंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुला लिया। कुछ देर बाद वहां जांच के लिए एसपी सिटी भी पहुंच गए। बदमाश कहीं बाहर के नहीं थे। उनकी धरपकड़ की कोशिश की जा रही है। अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।राजेश यादवएसपी सिटी पुलिस की गश्त है वहां

माघ मेले की तैयारी शुरू हो चुकी है। बाहर से पुलिस फोर्स भी आने लगी है। माघ मेले एरिया में सिक्योरिटी के लिए पुलिस स्टेशन भी बनने लगा है। जहां पर बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया वह सबसे ज्यादा सेफ समझा जाता है। क्योंकि चौराहे पर मिलिट्री वाले भी ड्यूटी पर लगे रहते हैं। दूसरा वहीं चौराहे पर पानी के लिए टंकी भी बना हुआ है जहां अर्ली मार्निंग ही राहगीर पानी लेने पहुंचने लगते हैं। बावजूद इसके बाइक सवार बदमाश दुस्साहस का परिचय देते हुए घटना को अंजाम देकर निकल गए।

Posted By: Inextlive