भारतीय मर्दों के बारे में अक्‍सर कहा जाता है कि वे महिलाओं में काफी रुझान रखते हैं. इसके अलावा यह भी कह सकते हैं कि महिलाओं की तुलना में मर्द ज्‍यादा दिलफेंक होते हैं. लेकिन एक रिपोर्ट ने ऐसा खुलासा किया जिसे पढ़कर आप हैरान रह जायेंगे. पढ़ें क्‍या है खबर...

महिलायें करें प्रपोज
आमतौर पर पुरुष ही किसी रिश्ते की शुरूआत की पहल करते हैं, लेकिन एक सर्वेक्षण के अनुसार भारतीय पुरुषों की एक बड़ी जमात ऐसी है, जो चाहती है कि महिलायें पहले प्रपोज करें. वैवाहिक पोर्टल 'शादी डॉट कॉम' ने रिश्तों के संबंध में पुरुषों की सोच समझने के लिये देशभर के 25 से 36 आयुवर्ग के 6,500 से अधिक अनमैरिड पुरुषों को लेकर एक सर्वेक्षण किया. इस रिपोर्ट के नतीजों के मुताबिक 71.7 परसेंट लोगों ने कहा कि वे चाहेंगे कि उनकी बजाये महिला उन्हें पहले प्रपोज करें.
आंकडें हैं रोचक
एक बयान में कहा गया कि सर्वेक्षण में 63.8 परसेंट पुरुषों की राय थी कि देश की आधुनिक महिलायें एक रिश्ते की शुरूआत के लिये पहला कदम स्वंय उठाने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. वहीं उनमें से 36.2 परसेंट पुरुषों ने कहा कि उनके लिये यह यकीन करना मुश्किल है कि महिलायें ऐसी पहल कर सकमी हैं, क्योंकि हमेशा पुरुषों द्वारा ऐसा करने की परंपरा रही है. जहां तक सवाल किस तरह प्रपोज करवाना पसंद करेंगे, तो 61.2 परसेंट लोगों ने कहा कि वे आमने-सामने बातचीत वाले प्रपोजल को ज्यादा पसंद करेंगे. हालांकि अन्य लोगों ने डिजिटल संपर्क से किया गया प्रपोज भी पसंद किया.
लगातार बदल रहा ट्रेंड
शादी डॉट कॉम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव रक्षित ने कहा कि,'यह सर्वेक्षण आज के युवाओं की मानसिकता को उजागर करता है. जब शादी का प्रस्ताव रखने की बात आती है, तो परंपरा रही है कि हमेशा पुरुष पहला कदम उठाये, लेकिन यह देखना उत्साहित करता है कि आज अधिकांश पुरुष मानते हैं कि महिलायें उस परंपरा को बदलने के लिये काफी आश्वस्त हैं.    

Hindi News from Bizarre News Desk


Posted By: Abhishek Kumar Tiwari