GORAKHPUR: शिक्षक वर्तमान समाज जीवन की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को समझें और स्वीकारें। शिक्षक मात्र एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक दृष्टि है, मार्गदर्शक है। ये बातें महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह के मुख्य महोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता कर रहे सीएम व गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने कहीं। उन्होंने कहा कि धरती पर शिक्षक के रूप में जन्म प्राप्त होना मानव जीवन का बड़ा सौभाग्य है। मनुष्य ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ कृति है, इसमें कोई भी अयोग्य नहीं है। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के शिक्षकों को इसी ईश्वर प्रदत्त कार्य करके देश की भावी पीढ़ी को लोक कल्याण के लिए कार्य करने वाले राष्ट्रवादी छात्रों का सृजन करना है। सीएम ने कहा एक सप्ताह तक एकेडमिक कार्यक्रम आयोजित कर गोरखपुर के पचास हजार से अधिक स्टूडेंट्स को भागीदार बनाना महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् के संस्थापकों को श्रद्धा अर्पित करने तथा युवा पीढ़ी को राष्ट्रवाद की मुख्यधारा में जोड़ने का अद्भुत एवं बेमिसाल अभियान है। बड़े ही भावपूर्ण ढंग से सीएम ने कहा कि कोई भी अक्षर ऐसा नही है जो मंत्र नहीं बन सकता, आवश्यकता है उसको एक सूत्र में पिरोने वाले विद्वानों की।

संत जीवन का लक्ष्य होता है मोक्ष

उन्होंने आगे कहा कि पूज्य महंत दिग्विजयनाथ एवं पूज्य गुरुदेव महंत अवेद्यनाथ संत थे। संत जीवन का लक्ष्य मोक्ष होता है, किन्तु वे राष्ट्र एवं समाज के लिए समर्पित हुए और सेवा-साधना से राजनीति तक के सभी क्षेत्रों में भारतीय संस्कृति के लिए, मातृभूमि के लिए और हिंदू समाज की एकता के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् उनके शिक्षा क्षेत्र में किए गए अवदानों का स्पष्ट प्रमाण है। सीएम ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में गोरक्षपीठ की अहर्निश साधना का रथ बढ़ता रहेगा। प्रदेश में शैक्षिक क्रांति और संस्कारयुक्त शिक्षा के पुनर्जागरण का शिक्षा परिषद् वटवृक्ष है। प्रतिवर्ष संस्थापक समारोह के माध्यम से गोरक्षपीठ शिक्षा के क्षेत्र में अपने कर्तव्य और संकल्प के प्रति वचनवद्ध होती है।

शोभा यात्रा में मिले प्राइज

फ‌र्स्ट प्राइज- डीवीएनपीजी कॉलेज व महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज को संयुक्त रूप से

सेकेंड प्राइज- गुरु श्रीगोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नार्सिग गोरखनाथ

थर्ड प्राइज- महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज सिविल लाइंस

कॉन्सोलेशन प्राइज- महाराणा प्रताप सीनियर सेकेंड्री स्कूल मंगलादेवी मंदिर व दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज चौक बाजार महराजगंज।

- अन्य प्रमुख 11 प्राइज दिए गए

Posted By: Inextlive