आज इंग्‍लैंड के नामचीन ऑलराउंडर सर इयान बॉथम का जन्‍मदिन है। बॉथम को जानने वाले बताते हैं कि वो एक शानदार क्रिकेटर ही नहीं बल्‍की बेहद अच्‍छे इंसान भी थे। जिस को एक बार बॉथम अपना मित्र बोल देते थे तो जिंदगी भर उस रिश्‍ते को निभाते थे। उनकी इसी क्‍वालिटी से जुड़ा एक किस्‍सा हम आपको सुनाते हैं।

विवियन को माना दोस्त
इयान बॉथम अपने क्रिकेट के शुरूआती दौर में समरसेट क्रिकेट क्लब की ओर से काउंटी क्रिकेट खेलते थे। इसी क्लब में महान करेबियन खिलाड़ी विवियन रिचर्डस भी खेला करते थे। बॉथम के लिए वेस्टइंडीज में एंटीगुआ का ये शानदार बल्लेबाज बेहद खास था। दोनों में गहरी दोस्ती हो गयी। बॉथम के लिए विवियन महज दोस्त नहीं थे। वे उन्हें अपना फ्रेंड, फिलॉस्फर, मेंटर और गाइड कहा करते थे। उनकी दोस्ती की गहराई का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि बॉथम ने अपने बेटे लियाम का गॉड फादर विवियन को बनाया है।

दोस्त की खातिर छोड़ा क्लब
समरसेट के लिए रिचर्डस के अलावा जोएल गार्नर भी खेला करते थे। कुछ कारणों से समरसेट ने रिचर्डस और गार्नर को अपनी टीम से बाहर कर दिया। इसके बात दोस्ती के उसूलों का पालन करते हुए बॉथम ने भी क्लब टीम से इस्तीफा दे दिया, जबकि समरसेट उन्हें अपनी टीम से बिलकुल भी अलग नहीं करना चाहता था। उनके इस कदम से रिचर्डस बेहद भावुक हो गए और सारी दुनिया ने इसे एक असली जेंटलमैन की पहचान कहा। समरसेट से अलग होने के बाद बॉथम वोस्टरशायर के लिए खेलने लगे।

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth