थाइलैंड के एक टैक्सी ड्राइवर ने ट्विटर के जरिए दुनियाभर के मीडिया को छका दिया.

उनका नाम देजचेट फुआंगकेट है और वो बीते दो साल से ट्विटर पर सक्रिय हैं। बैंकॉक के आम लोगों की तरह वो भी बाइक से चलना पसंद करते हैं।

वो अपने आसपास जो कुछ देखते हैं, ट्वीट करते रहते हैं। ट्विटर पर बड़ी संख्या में उनके फॉलोअर हैं जो उनके संदेशों को भरोसे के साथ पढ़ते हैं। वेलेंटाइन का दिन था। देजचेट राजधानी बैंकॉक के उस इलाके में मौजूद थे जहां धमाका हुआ था।

धमाके की वजह से एक घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। इस घर को ईरान के कुछ लोगों ने किराए पर लिया था। क्षतिग्रस्त इमारत से कुछ लोग भागे और उन्होंने एक टैक्सी पर विस्फोटक फेंका और इस दौरान उनमें से एक व्यक्ति का पैर धमाके की वजह से उड़ गया।

फौरन ही इन धमाकों को उन धमाकों से जोड़ने की कोशिश की गई जिनमें एक दिन पहले जॉर्जिया और भारत में इसराइली राजनयिकों को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी।

और वो छा गए

बैंकॉक में धमाके की खबर फैलना शुरु ही हुई थी और देजचेट घटनास्थल पर मौजूद थे। उन्होंने ट्वीट किया, ''एक विदेशी एक बैग ले जा रहा था और धमाका हो गया। उसने अपने पैर खो दिए लेकिन वो अभी भी जीवित है.''

इसके बाद देजचेट ने घायल व्यक्ति और क्षतिग्रस्त कार की तस्वीरें भी ट्वीट कर दीं। वे एक के बाद एक ट्वीट करते गए। उन्होंने प्रधानमंत्री यिंगलक चिनावाट का ध्यान भी अपनी ओर खींच लिया।

और अगले ही दिन बैंकॉक का ये टैक्सी ड्राइवर 'लोकल सेलेब्रेटी' बन गया। अखबारों में उनकी तस्वीरें छपीं और स्थानीय न्यूज चैनलों पर भी वो छा गए।

वो कहते हैं, ''मुझे नहीं लगता कि मैं मशहूर हो गया लेकिन जब मैं इंटरनेट पर अपना नाम खोजता हूं तो पता चलता है कि कई लोगों ने मेरे बारे में लिखा है। हो सकता है कि मैं इंटरनेट पर मशहूर हो गया लेकिन यहां आसपास के लोग शायद मुझे जानते भी न हो कि मैं कौन हूं.''

देजचेट कहते हैं कि टैक्सी ड्राइवर की नौकरी छोड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है। बहरहाल वे अब अपने ट्विटर प्रोफाइल का इस्तेमाल अपनी डिलेवरी सर्विस को बढ़ाने और बेहतर बनाने में कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive