मैं जो बताने जा रहा हूं उस पर विश्वास करना इतना आसान नहीं है. यदि मैं आपको यह बताऊं कि इस गांव में मृत्यु जैसे सबसे बड़े दुख पर भी विजय पा ली गई है तो आप क्या कहेंगे. लेकिन यह सच है.


कहते हैं कि दर्द-ए-गम का कोई इलाज नहीं होता है. दूसरे शब्दों में वक्त हर गम की दवा है. लेकिन मैं कहता हूं कि यहां हर गम का इलाज होता है. इसके लिए बस जरूरत है उसे मात देने के हौसले की. विश्वास न हो तो मैं आपको ले चलता हूं गोरखपुर से लगभग 20 मील दूर सीकरीगंज थाने से तीन किलोमीटर पश्चिम में स्थित एक ऐसे गांव में, जहां मातम भी परिहास में बदल जाता है.


कहने को यह एक छोटा-सा गांव है लेकिन यह गांव शिक्षा की अलख जगा रहा है. यानि इसी गांव का इंटर कॉलेज एक बड़े इलाके की शान बना हुआ है. इस गांव ने कई अफसर भी दिए हैं. और इसी गांव ने यह परंपरा बनाई है कि मृत्यु को हम मातम की तरह नहीं मनाएंगे बल्कि उसे एक ऐसा रूप देंगे जिससे लोगों को इस गम से बाहर निकलने का आसान रास्ता मिल सके.

गांव के ही सबसे बुजुर्ग और रजिस्ट्री विभाग से रिटायर्ड सब रजिस्ट्रार गंगाशरण शुक्ल कहते हैं कि माता-पिता की जिंदगी में संतान के विछोह से बड़ा कोई गम नहीं हो सकता. ठीक ऐसे ही एक नवविवाहिता के लिए अपने पति को खो देने से बड़ी पीड़ा और यातना क्या हो सकती है. लेकिन इस गांव ने इसी पीड़ा से मुक्ति के लिए यह मार्ग निकाला है. वह बताते हैं कि उनका गांव 250 साल पुराना है. साथ ही यह विश्वास भी जताते हैं कि उसी के आसपास से यह परंपरा चली आ रही है क्योंकि खुद उनकी आयु 82 साल है और जब से उन्होंने होश संभाला है तब से इसे देखते चले आ रहे हैं. खुद उनके पिता और ग्रैंडफादर ने भी ऐसा ही कुछ बताया था.ढेला मार स्पर्धा हो जाती है शुरूताकि डिप्रेशन में न चला जाए यह गांव

ब्रम्हदेव शुक्ल की मानें तो गांव के बसने के कुछ समय बाद ही कई बार अकाल मौतों का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ कि लगा सब तबाह हो जाएगा. एक ओर मौतों का तांडव तो दूसरी ओर उसके भयानक साइड इफेक्ट यानि जो बच जाते थे वे उस आपदा के दुष्प्रभाव से बाहर नहीं निकल पाते थे. वह बताते हैं कि ऐसा सुना गया है कि उसी पर विजय पाने के लिए गांव के सबसे चुहलबाज बुजुर्ग ने यह परंपरा शुरू की थी. वह मानते हैं कि इससे यह गांव आज हर दुख को सहने के लिए तैयार रहता है. विपदाओं में यह गांव कभी नहीं टूटा.देवीशंकर शुक्लउम्र-78 वर्ष     पेशा-रिटायर्ड प्रिंसिपलपहली बार तो मुझे भी यह विचित्र लगा था. अपने चाचा की शव यात्रा में गया था. वहां अचानक ढेलेबाजी शुरू हो गई. उसमें बाहर से बहुत से लोग शामिल हुए थे. यह दृश्य जब उन लोगों ने देखा तो उन्हें लगा कि यहां आपस में झगड़ा होने लगा है इसलिए वे लोग डरकर भागने लगे. तब उन्हें पूरा किस्सा बताया गया. डॉ. विनोद उम्र 58 वर्षपेशा- आयुर्वेद के चिकित्सकमैं पहली बार 18 वर्ष की आयु में शवयात्रा में शामिल हुआ था. जैसे ही हम लोग गांव से निकले अचानक ढेलेबाजी शुरू हो गई. कुछ देर तक मैं समझ ही नहीं पाया. और फिर क्या था मैं भी उसी में शामिल हो गया. जब मैं घर लौटा तो ऐसा लगा ही नहीं कि हम किसी का अंतिम संस्कार करके आ रहे हैं. मैंने आज तक ऐसा कोई अंतिम संस्कार नहीं देखा, जिसमें इस परंपरा को निभाया न गया हो.रमाकांतएज-53, फार्मर
मैं पहली बार 13 साल की उम्र में अंतिम संस्कार में गया था. पहले तो मैं रो रहा था लेकिन जब ढेला मार स्पर्धा शुरू हुई तो मैं भूल गया कि कुछ देर पहले अपने करीबी की मौत से बेहाल था. यह परंपरा हमें उस बड़े गम से बाहर निकालती है. नहीं तो जीवन सामान्य होने में ज्यादा समय लगता है. बाद में ढेलेबाजी में मैं अपने ग्रुप का लीडर बन गया.केदारनाथउम्र-44 वर्ष, लेक्चरारइस परंपरा को नई पीढ़ी ने भी अपना लिया है. बाहर से आने वाले को निश्चित ही यह अजीब लगता है. मैं तो मानता हूं कि ऐसे अवसर को आप परिहास में बदल दें इससे बड़ा अध्यात्म और क्या हो सकता है कि व्यक्ति सुख और दुख में समान बना रहे. मैं तो कहता हूं कि आगे भी इसका निर्वहन होना चाहिए.सौरभउम्र 24 साल, स्टूडेंटमैं अपने ग्रैंडफादर की अंतिम यात्रा में ढेलेबाजी में शामिल हुआ था. मैं मानता हूं कि इस परंपरा में कोई बुराई नहीं है और इसे जारी रखना चाहिए. इसने मौत के भय को हमसे दूर कर दिया है. यही हमारी और इस गांव की सबसे बड़ी ताकत है. यह गांव इसीलिए सबसे ज्यादा चर्चित है. सैकड़ों मील तक लोग इस बारे में जानते हैं.

Posted By: Divyanshu Bhard