- एमएमएमयूटी में मंगलवार को ऑर्गनाइज हुआ वेबिनार

GORAKHPUR: रोजगार देने वाले बनें, मांगने वाले नहीं। विकास और सस्टेनेबिलिटी के बीच सामंजस्य आवश्यक हैं। ये बातें एमएमएमयूटी के वेबीनार में सामने आईं। मानविकी व प्रबंध विज्ञान विभाग, मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा मंगलवार को करियर चैलेंजेस एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट इन पोस्ट कोविड एरा टॉपिक पर वेबिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ताओं के रूप में मैन्यूलाइफ फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन की दीपशिखा सिंह, सिडबी प्रयागराज के वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश जायसवाल व भारत रोजगार डॉट कॉम के प्रबंध निदेशक अमन शुक्ला ने प्रतिभाग किया। अध्यक्षता वीसी प्रो। श्रीनिवास सिंह ने की।

स्टूडेंट्स को दी उद्यमी मित्र पोर्टल की जानकारी

वीसी प्रो श्रीनिवास सिंह ने कहा कि विकास और सस्टेनेबिलिटी के बीच में सामंजस्य आवश्यक है और ऐसा कर पाना लगातार मुश्किल होता जा रहा है। उन्होंने संवर्धन और संरक्षण को एक दूसरे के पूरक के रूप में देखे जाने की सलाह दी। मुकेश जायसवाल ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि स्टूडेंट्स अध्ययन के बाद रोजगार देने वाले बनें न कि मांगने वाले। उन्होंने प्रबंधन के स्टूडेंट्स को सरकार द्वारा विकसित उद्यमी मित्र पोर्टल के विषय में जानकारी दी। भारत रोजगार डॉट कॉम के प्रबंध निदेशक अमन शुक्ला ने स्टूडेंट्स को सेवा क्षेत्र की बारीकियों को समझने और कुछ नया करने सलाह दी। दीपशिखा सिंह ने कहा कि अभी अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में बहुत नकारात्मक माहौल है पर इस समय धैर्य से काम लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में अनुशासन, ऑप्टिमाइजेशन, और भविष्योन्मुखता सफलता की कुंजी हैं। विभागाध्यक्ष डॉ। सुधीर नारायण सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान एमबीए, बीबीए के स्टूडेंट्स समेत डॉ। रवि कुमार गुप्ता, डॉ। भारती शुक्ला, डॉ। कहकशां खान, डॉ। उग्रसेन, डॉ। बिजेंद्र व डॉ। विनय यादव आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive