AGRA 3 Jan. : तड़पाए तरसाए रे.. दिल्ली की सर्दी.. यह गाना भले ही दिल्ली के लिए हो लेकिन आगरा का हाल बिल्कुल ऐसा ही है.फ्राइडे का टेम्प्रेचर साफ-साफ इशारा कर रहा है कि घर से बाहर निकले लोगों को किस तरह के मौसम को फेस करना पड़ा.


गिरा न्यूनतम पारा मौसम विभाग के अनुसार फ्राइडे में न्यूनतम टेम्प्रेचर .1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम टेम्प्रेचर 19.7 डिग्री तक रहा। न्यूनतम टेम्प्रेचर के नीचे चले जाने की वजह से मौसम में ठंड बढ़ गयी है। हालांकि दिन में निकली खिली-खिली सी धूप को आगराइट्स ने जमकर इंज्वॉय भी किया। आधी रात बाद की ठिठुरन थर्सडे आधी रात के बाद पारा काफी नीचे गिर गया। आधी रात के बाद जो लोग सड़कों पर निकले उन्हें सर्द मौसम ने खासा परेशान किया।  चौबीस घंटे में बढ़ेगी सर्दी मौसम विभाग का कहना है कि आगरा के मौसम का मिजाज अभी कई बार करवट लेगा। मौसम विभाग के अनुसार आगराइट्स के लिए अगले चौबीस घंटे ठिठुरन भरे रहने की संभावना है।

Posted By: Inextlive