एमएचआरडी ने हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस को लिखा पत्र

स्टूडेंट्स के पास आधार नंबर नहीं है तो बनवाने में मदद का निर्देश

ALLAHABAD: छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। अभी तक जिन्हें आधार नम्बर को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब वे धड़ल्ले से स्कालरशिप एवं फेलोशिप के लिए आधार कार्ड का यूज कर सकते हैं। इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) की ओर से दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।

सुप्रीम कोर्ट का भी है आर्डर

यूपीए गवर्नमेंट के समय आधार कार्ड नम्बर को आम आदमी की पहचान के रूप में मान्यता को लेकर काफी विवाद रहा। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो वहां से आधार कार्ड को पूर्णतया स्वीकार करने का निर्देश जारी हुआ। इसके बाद सभी सरकारी संस्थाओं में आधार कार्ड को अथेंटिक रूप में अपनाये जाने का निर्देश जारी हुआ। बाद में एनडीए गवर्नमेंट ने भी इसे स्वीकार किया।

न हो तो बनवाने में करें मदद

एमएचआरडी ने सभी एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस को पत्र लिखा है। इसमें साफ किया गया है कि स्कालरशिप एवं फेलोशिप के पैसे के भुगतान के लिए आईडी प्रुफ के रूप में आधार कार्ड का इस्तेमाल व्यापक स्तर पर किया जाये। यह भी कहा गया है कि भुगतान के लिए स्टूडेंट्स के एकाउंट नम्बर को आधार नम्बर से लिंक कराया जाए। यदि स्टूडेंट्स के पास आधार कार्ड नहीं है बनवाने में उसकी मदद की जाए।

Posted By: Inextlive