- बीपीएल के लिए एलपीजी कनेक्शन के लिए है अनिवार्य

- पांच किलो के छोटे सिलेंडर को भी किया है स्कीम में शामिल

DEHRADUN: ग्रामीण क्षेत्रों के बीपीएल परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने के लिए तेल कंपनियों ने बाकायदा गाइड लाइन जारी कर दी है। कनेक्शन के लिए परिवार के मुखिया समेत सभी सदस्यों को आधार कार्ड का जमा कराया जाना जरूरी कर दिया गया है।

मुफ्त कनेक्शन के लिए ही अनिवार्य

नियमों के मुताबिक सामान्य कनेक्शन में सिर्फ परिवार के मुखिया का आधार कार्ड और बैंक खाता ही जरूरी होता है। जबकि, मुफ्त एलपीजी कनेक्शन के लिए परिवार के हर सदस्य का कार्ड होना चाहिए। नियमों में यह बदलाव तेल कंपनियों की ओर से किया गया है। इसी बदलाव का नतीजा है कि परिवार के मुखिया को खुद का आधार तो देना ही होगा साथ ही साथ परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड जमा कराना होगा। अलबत्ता राहत की बात यह है कि बीपीएल उपभोक्ताओं को को सिक्योरिटी के रूपये में रकम जमा करने की जरूरत नहीं है।

वर्जन

मुफ्त एलपीजी कनेक्शन की योजना के लिए आवेदन फार्म आ गए हैं। कनेक्शन देने के लिए कंपनियों की ओर से प्रॉपर गाइड लाइन भी दी गयी है। जिसका अनिवार्य रूप से पालन हर गैस एजेंसी द्वारा किया जाना है।

चमनलाल, अध्यक्ष दून एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन

Posted By: Inextlive