- जिसके पास आधार नंबर, उसी का बनेगा डेली पास

- डेली पास की वैलिडिटी होगी सिर्फ दो घंटे

देहरादून, सचिवालय प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से कड़े कदम उठाए हैं. ऐसे में अब सचिवालय में आम व्यक्ति का दाखिल हो पाना आसान नहीं होगा. बताया गया है कि सचिवालय में प्रवेश पाने के लिए पहचान पत्र के रूप में आधार नंबर की सख्त जरूरत होगी. प्रभारी सचिव इंदुधर बौड़ाई ने बाकायदा इसके निर्देश जारी किए हैं. इसके आधार नंबर पर ही अपर सचिव व उनसे उच्च स्तर के अधिकारियों की सिफारिश पर ऑनलाइन एंट्री पास जारी होंगे.

सेक्शन ऑफिस के लिए नो परमिशन

सचिवालय प्रशासन द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक साफ कहा गया है कि विजिटर्स को सेक्शन ऑफिसेज में जाने की परमिशन नहीं होगी. अगर कोई विजिटर सेक्शन में घुसा तो सेक्शन ऑफिसर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. विजिटर्स के लिए डेली पास की वैलिडिटी दो घंटे होगी. सिक्योरिटी एजेंसीज जांच के बिना विजिटर को अंदर दाखिल नहीं होनें देंगी.

ये व्यवस्था भी लागू

- सचिवालय में व्हीकल और सामान की होगी सख्त चेकिंग

- व्हीकल में जितने लोग, उतने पास जरूरी

- सचिवालय में सिक्योरिटी ढीली तो सिक्योरिटी ऑफिसर के खिलाफ होगी कार्रवाई

Posted By: Ravi Pal