PATNA : आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने मंगलवार से पटना यूनिवर्सिटी कैंपस में ऑक्यूपाई पीयू अभियान का शुरुवात किया. अभियान के तहत छात्रों के समस्याओं को लेकर पीयू के मुख्य भवन में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पीयू कैंपस में पूर्व से पुलिस बल की तैनाती की गई थी. पुलिस बल की सुरक्षा को घता बताते हुए पीयू प्रशासन के विरोध में नारे बुलंद करते हुए कैंपस में प्रवेश कर गये. इस दौरान प्रोक्टर ने छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया. छात्र नेताओं ने इस दौरान पूर्व में प्रोक्टर से छात्र संघ चुनाव कराने के लिए संगठन को मिले आश्वासन पर एक्सन नहीं लेने का आरोप लगाते हुए वार्ता के बजाय नोटिफिकेशन करने का डिमांड किया. मौके पर उपस्थित संगठन के राज्य उपाध्यक्ष निखिल कुमार झा ने कहा कि वहीं जिला सचिव रूपेश सिंह ने कहा कि सितंबर माह से कुलपति अपने कार्यालय में नहीं आये हैं. साथ ही सरकार द्वारा निर्गत निर्देश छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा के बाद भी शिक्षा के छात्राओं से पैसे की उगाही का रहा है. इस पर संगठन आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है.


प्रदर्शन में राज्य सचिव सुशील कुमार, राज्य उपाध्यक्ष निखिल कुमार झा, जिला सचिव रूपेश सिंह, पटना विवि सचिव प्रभात कुमार, अध्यक्ष संदीप कुमार, सीमा कुमारी, धनंजय कुमार, राज्य कार्यकारिणी सदस्य आकाश गौरव, धनंजय सिंह, सुशील उमाराज, अविनाश कुमार, महेश कुमार, अमित कुमार, विमल कुमार, राहुल कुमार, रणजीत कुमार, विकास शुक्ला सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive