Aaj Ka Hindi Panchang 11 January 2024: तिथि नक्षत्र वार योग और करण से मिलकर पंचांग बनता है। गुरुवार 11 जनवरी 2024 के दैनिक पंचांग के अनुसार शुभ मुहूर्त राहुकाल सूर्योदय और सूर्यास्‍त का समय तिथि नक्षत्र सूर्य करण चंद्र व दिशाशूल की स्थिति मास व पक्ष की समस्‍त जानकारी यहां दी जा रही है।


डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Aaj Ka Panchang 11 January 2024: जानें गुरुवार का पंचांग, जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्‍तार से ज्ञात होगी।

11 दिसम्बर 2024 दिन- गुरूवार का पंचांगसूर्योदयः- प्रातः 06:44:00 सूर्यास्तः- सायं 05:16:00 विशेषः- गुरूवार के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा करने से दीर्घ आयु की प्राप्ति होती है ।विक्रम संवतः- 2080शक संवतः- 1945अयनः- दक्षिणायनऋतुः- शीत ऋतुमासः- पौष माहपक्षः- कृष्ण पक्षतिथिः- अमावस्या तिथि 17:28:05 P.M तक तदोपरान्त प्रतिपदा तिथितिथि स्वामीः- अमावस्या तिथि के स्वामी पित्र देव हैं तथा प्रतिपदा तिथि के स्वामी अग्निदेव हैं।नक्षत्रः- पूर्वा आषाढ़ा नक्षत्र 17:39:32 P.M तक तदोपरान उत्तरा आषाढ़ा नक्षत्रनक्षत्र स्वामीः- पूर्वा आषाढ़ा नक्षत्र के स्वामी शुक्र देव जी हैं तथा उत्तरा आषाढ़ा नक्षत्र के स्वामी सूर्य देव जी हैं।योगः- व्याघात 17:48:37 P.M तक तदोपरान्त हर्षण
दिशाशूलः- गुरूवार को दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए। यदि ज्यादा आवश्यक हो तो घर से सरसों के दाने या जीरा खाकर निकलें।गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 09:35:00 A.M से 10:54:00 A.M तकराहुकालः- आज का राहुकाल 01:33:00 P.M से 02:52:00 P.M तक


तिथि का महत्वः- इस तिथि में कांसे के पात्र में भोजन करना मना है। यह तिथि पितृ कार्य और शल्य क्रिया के लिए शुभ है।“हे तिथि स्वामी, दिन स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”Astrologer Dr. Trilokinath 17- Shivani Plaza, Kapoorthala, Aliganj, Lucknow12:30 A.M to 07:30 PMMob. - 9335763882 / 7007734801

Posted By: Anjali Yadav