Aaj Ka Hindi Panchang 20 August 2022: तिथि नक्षत्र वार योग और करण से मिलकर पंचांग बनता है। शनिवार 20 August 2022 के दैनिक पंचाग के अनुसार शुभ मुहूर्त राहुकाल सूर्योदय और सूर्यास्‍त का समय तिथि नक्षत्र सूर्य करण चंद्र व दिशाशूल की स्थिति मास व पक्ष की समस्‍त जानकारी यहां दी जा रही है।


डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। 20 August 2022: जानें शनिवार का पंचांग, जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्‍तार से ज्ञात होगी।20 अगस्त 2022 दिन-शनिवार का पंचांगसूर्योदयः- प्रातः 05:36:00सूर्यास्तः- सायं 06:24:00 विशेषः- शनिवार के दिन पीपल के नीच हनुमान चालीसा पढ़ने और गायत्री मंत्र का जाप करने से भय नहीं लगता है और समस्त बिगड़े काम बनने लगते हैं।विक्रम संवतः- 2079शक संवतः- 1944आयनः- दक्षिणायनऋतुः- वर्षा ऋतुमासः- भाद्रपद माहपक्षः- कृष्ण पक्षतिथिः- नवमी तिथि 25:09:27 तक तदोपरान्त दशमी तिथितिथि स्वामीः- नवमी तिथि की स्वामिनी माँ दुर्गा जी हैं तथा दशमी तिथि के स्वामी यमराज जी हैं।नक्षत्रः- रोहिणी नक्षत्र समस्त।नक्षत्र स्वामीः- रोहिणी नक्षत्र के स्वामी चन्द्र देव हैं ।योगः- व्याघात 21:40:30 तक तदोपरान्त हर्षणगुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 05:52:00 से 07:30:03 तक
दिशाशूलः- आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से अदरक खाकर जायें।राहुकालः- आज का राहु काल 09:08:00 से 10:46:00 तकतिथि का महत्वः- इस तिथि में लौंकी नही खाना चाहिए यह तिथि रिक्ता तिथि है और इस तिथि में मांगलिक कार्य करना वर्जित है ।


“हे तिथि स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी, दिन स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”*Astrologer Dr. Trilokinath, Shivani Plaza, Kapoorthala, Aliganj, Lucknow, Mob. - 9335763882 / 7007734801

Posted By: Kanpur Desk