Horoscope Today 22 Oct: मीन राशि वालों के स्वास्थ्य में सुधार होगा, आर्थिक मामले सुलझेंगे, पढ़ें सभी राशिफल
Daily Horoscope 22 Oct 2021: पंडित नरेन्द्र उपाध्याय ज्योतिषाचार्य ने 22 अक्टूबर शुक्रवार के लिए समस्त राशिफल विस्तारपूर्वक बताए हैं। अपने नाम के प्रथम अक्षर के आधार पर जानें अपनी राशि और पढ़ें राशिफल साथ ही अपने दिन को बनाएं शानदार।
पंडित नरेन्द्र उपाध्याय (ज्योतिर्विद्)। Aaj Ka Rashifal 22 October 2021: अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा पूरा साल: आज के दिन जन्मे लोग स्वभाव से विस्फोटक होते हैं. ये लीक से हटकर काम करते हैं, इसलिए इनके शत्रु भी होते हैं. अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर का महीना आपके लिए अच्छा नहीं होगा.
मेष (Aries)- (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : आज के दिन सार्थक ऊर्जा का संचार होगा. आपका सामाजिक व आर्थिक कद बढ़ेगा. आप समाज में सराहे जाएंंगे. प्रेम की स्थिति बेहतर है . क्या न करें- जीवन साथी के स्वास्थ्य की अनदेखी ना करें. वृष (Taurus)- (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : आज के दिन आपका मन परेशान रहेगा. चिंताकारी सृष्टी का सृजन होगा. काल्पनिक भय भी आपको सताएगा. प्रेम एवं व्यापार ठीक चलेगा. क्या न करें-आज के दिन अत्याधिक खर्च ना करें.मिथुन (Gemini)- (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : आज के दिन आर्थिक आशातीत सफलता मिलेगी. आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा, प्रेम एवं संतान पर ध्यान दें.क्या न करें- आज के दिन विपरीत लिंगी संबंधों में झगड़ा ना करें.
कर्क (Cancer)- (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : आज के दिन शासन सत्ता पक्ष से आपको लाभ मिलेगा. उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न होंगे. प्रेम एवं संतान की स्थिति भी अच्छी है.क्या न करें-भाई बहन के स्वास्थ्य की अनदेखी ना करें.धनु (Sagittarius)- (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : आज के दिन आपके स्वास्थ्य में पहले से सुधार है. शासन सत्ता पक्ष का साथ मिलेगा. व्यापारिक लाभ होगा. प्रेम एवं संतान की स्थिति ठीक है . क्या न करें-भावनाओं में बहकर निर्णय ना लें.
मकर (Capricorn)- (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : आज के दिन आपके स्वास्थ्य एवं प्रेम में सुधार होगा. शासन व सत्ता पक्ष का साथ मिलेगा. उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे. भाग्य आपका पूरा साथ देगा. क्या न करें-आज के दिन किसी से कलह ना करें. कुंभ (Aquarius)- (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : आज आपके द्वारा किया गया परिश्रम रंग लाएगा. आपको व्यापारिक लाभ मिल रहा है, संतान की स्थिति बेहतर है. क्या न करें- आज के दिन स्वास्थ्य में लापरवाही ना बरतें. मीन (Pisces)- (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : आज के दिन आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा. प्रेम एवं संतान की स्थिति पहले से बेहतर है. कुटुम्बों में वृद्धि होगी. आर्थिक मामले सुलझेंगे. क्या न करें-आज अपनी जुबान को अनियंत्रित ना होने दें.