Aaj Ka Rashifal 24 Feb 2024: मकर राशि वाले रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे, पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें, पढ़ें सभी राशिफल
पंडित नरेन्द्र उपाध्याय (ज्योतिर्विद्)। Aaj Ka Rashifal 24 February 2024 in Hindi – Dainik Rashifal: आज के दिन जन्मे लोग बुद्धिमान व्यक्तित्व के धनी होते हैं. उनमें एडमिनिस्ट्रेटिव पावर भी बहुत अच्छी होती है. ऐसे लोग चीजों को असानी से सॉल्व कर लेते हैं. इस साल अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर का महीना आपका ठीक-ठाक व्यतीत होगा.
मेष राशि - (Aries)- (Mar 21 - Apr 20): आज के दिन आपके शत्रु परास्त होंगे. लंबे समय से रुका हुआ कोई कार्य चल पड़ेगा. बुजुर्गों का अशीर्वाद मिलेगा. प्रेम एवं संतान का साथ होगा. व्यापार ठीक रहेगा. क्या न करें- आज स्वास्थ्य को लेकर कोई लापरवाही ना बरतें.वृष राशि - (Taurus)- (Apr 21- may 21): आज आप किसी पारिवारिक आयोजन का हिस्सा बनेंगे. स्वास्थ्य नरम-गरम बना रहेगा. आपको अपने प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ मिलेगा. कार्यक्षेत्र से जुड़ी कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिलेगी. क्या न करें- आज के दिन धन संबंधी कोई निर्णय ना लें.
मिथुन राशि - (Gemini)- (May 22 - Jun 21): आज के दिन आपका रौब बना रहेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी रहेगी, लेकिन प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. आपके व्यापार में शुभता बनी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन खर्च की अधिकता ना करें.कर्क राशि - (Cancer)- (Jun 22 - Jul 22): आज के दिन आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. व्यापार की स्थिति ठीक रहेगी. आपके भौतिक सुख सम्पदा में वृद्धि होगी. क्या न करें-आज के दिन नए व्यापार की शुरुआत ना करें.
Born today: Pooja Bhatt, Indian Actress सिंह राशि - (Leo)- (Jul 23 - Aug 22): आज के दिन आपका पराक्रम रंग लाएगा. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. आपका स्वास्थ्य काफी अच्छा रहेगा. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. पुराने मित्र से मुलाकात संभव है. क्या न करें- आज के दिन अपने मान-सम्मान से समझौता ना करें. कन्या राशि - (Virgo)- (Aug 23 - Sep 23): आज के दिन खर्च की अधिकता के कारण आपका मन परेशान रहेगा. व्यापार में आप तरक्की करेंगे. प्रेम एवं संतान का साथ होगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. क्या न करें- आज अपनी चंचलता पर से नियंत्रण ना खोएं. तुला राशि - (Libra)- (Sep 24 - Oct 23): आज के दिन आप अपने जीवनसाथी और खुद के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. आपके व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी. घर-परिवार में भी शांति बनी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन वाहन चलाते समय लापरवाही ना बरतें.वृश्चिक राशि - (Scorpio)- (Oct 24 - Nov 22) : आज के दिन आपके लिए चिन्ताकारी सृष्टी का सृजन होगा. आप नेत्र पीड़ा व सिर दर्द से परेशान हो सकते हैं. आपके प्रेम एवं व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन अपने जीवनसाथी से कलह ना करें.
धनु राशि - (Sagittarius) - (Nov 23 - Dec 21): आज के दिन आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. व्यापार में शुभता बनी रहेगी, परन्तु भ्रामक समाचार की प्राप्ति हो सकती है. क्या न करें-आज के दिन कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय ना लें. मकर राशि - (Capricorn)- (Dec 22 - Jan 20): आज के दिन आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. अपने पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. आपको अपनी संतान का साथ मिलेगा. घर में कोई मांगलिक कार्य संभव है. क्या न करें- आज के दिन किसी भी महत्वपूर्ण कागज पर हस्ताक्षर ना करें.कुंभ राशि - (Aquarius)- (jan 21 - Feb 20) : आज के दिन आपका किया गया प्रयास आपको सफलता दिलाएगा. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. यात्रा में आपको कष्ट हो सकता है. आपके स्वास्थ्य की स्थिति मध्यम रहेगा. क्या न करें- आज के दिन किसी तरह का कोई निवेश ना करें.
मीन राशि - (Pisces)- (Feb 21 - Mar 20): आज के दिन आपके स्वास्थ्य की स्थिति मध्यम रहेगी. आपको चोट-चपेट लग सकती है या आप किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. आपके व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी. छात्रों के लिए आज का दिन थोड़ा ज्यादा शुभ होगा. क्या न करें- आज के दिन कुटुम्बों से कलह की शुरुआत ना करें.