Horoscope Today 26 Oct: मेष राशि वालों की भौतिक सुख-सम्पदा में वृद्धि होगी, स्वास्थ बेहतर रहेगा, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल
Daily Horoscope 26 Oct 2021: पंडित नरेन्द्र उपाध्याय ज्योतिषाचार्य ने 26 अक्टूबर मंगलवार के लिए समस्त राशिफल विस्तारवूर्वक बताए हैं। अपने नाम के प्रथम अक्षर के आधार पर जानें अपनी राशि और पढ़ें राशिफल साथ ही अपने दिन को बनाएं और भी बेहतर।
पंडित नरेन्द्र उपाध्याय (ज्योतिर्विद्)। Aaj Ka Rashifal 26 October 2021: अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा पूरा साल: आज के दिन जन्मे लोग बहुत परिश्रमी होते हैं, पर इसके एवज में आपको सफलता देर से मिलती है. लेकिन मिलती जरूर है. आपके अंदर हमेशा एक तरह का अंर्तद्वंद चलता रहता है. अप्रैल, मई, जून और अगस्त आपके लिए लाभप्रद महीने होंगे.
मेष (Aries)- (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : आज के दिन आपका व्यापार ठीक-ठाक चलता रहेगा. भौतिक सुख-सम्पदा में वृद्धि होगी. स्वास्थ ठीक-ठाक रहेगा. प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम है . क्या न करें- आज के दिन कलह से बचें. वृष (Taurus)- (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : आज के दिन आपको व्यवसायिक लाभ होगा. अपनों का साथ होगा. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. प्रेम एवं संतान की स्थिति अच्छी है. क्या न करें- आज कही पूंजी का निवेश ना करें.मिथुन (Gemini)- (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : आज के दिन आर्थिक मामले मजबूत होंगे. संतान एवं प्रेम की स्थिति मध्यम रहेगी. व्यापारिक स्थिति अच्छी है. क्या न करें - आज के दिन किसी नए व्यवसाय की शुरुआत ना करें.
कर्क (Cancer)- (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : आज के दिन आप ओजस्वी-तेजस्वी बने रहेंगे. सार्थक ऊर्जा का संचार होगा. प्रेम, स्वास्थ्य एवं व्यापार की स्थिति अच्छी है. क्या न करें- आज के दिन फिजूल खर्च ना करें.
धनु (Sagittarius)- (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : आज के दिन स्वास्थ्य आपका मध्यम रहेगा. प्रेम एवं व्यवसाय की स्थिति अच्छी रहेगी. सरकारी तंत्र का सहयोग मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन वाहन चलाते समय किसी भी तरह का जोखिम ना लें.
मकर (Capricorn)- (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : आज के दिन आपको जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. स्वास्थ्य एवं व्यापार में सुधार होगा. क्या न करें- आज के दिन प्रेम में कलह ना करें. कुंभ (Aquarius)- (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : आज के दिन विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे, लेकिन आपका काम होता रहेगा. स्वास्थ्य मध्यम है. क्या न करें- आज भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें. मीन (Pisces)- (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : आज के दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है. निर्णय लेने की क्षमता अच्छी रहेगी. प्रेम एवं व्यापार की स्थिति बेहतर है. क्या न करें- आज के दिन गृह कलह ना करें. इससे आपका ही मन अशांत होगा.