Aaj Ka Rashifal 6 December 2022: पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय ज्योतिषाचार्य ने 6 दिसम्‍बर बुधवार के लिए समस्‍त राशिफल विस्‍तारपूर्वक बताएं हैं। अपनी नामा राशि के आधार पर पढ़ें पूरा राशिफल और अपने दिन को बनाएं और भी बेहतर।

पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय (ज्योतिर्विद्)। Aaj Ka Rashifal 6 December 2022 in Hindi - Dainik Rashifal: यदि आज है आपका बर्थडे: आज के दिन जन्म लेने वाले लोग बुद्घिमान व्यक्तित्व के धनी होते हैं. उनमें एडमिनिस्ट्रेटिव पावर भी बहुत अच्छी होती है. ऐसे लोग चीजों को किसी भी परेशानी को असानी से सॉल्व कर लेते हैं. इस साल दिसंबर का महीना आपका ठीक-ठाक व्यतीत होगा.

मेष राशि - आज का राशिफल (Aries)- (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : आज के दिन खर्च की अधिकता के कारण आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा. आपकी अपने प्रेम एवं संतान से थोड़ी दूरी बनी रहेगी. आपका व्यापार रूक-रूक कर चलता रहेगा. क्या न करें- आज के दिन वाहन चलाते समय लापरवाही ना बरतें.

वृष राशि - (Taurus)- (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : आज के दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय रहेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति थोड़ी नरम-गरम बनी रहेगी. लेकिन आपके व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी. आपको अपने प्रेम एवं संतान का पूरा साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें.

मिथुन राशि - (Gemini)- (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : आज के दिन अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति में सुधार होगा. आपको राज सत्ता पक्ष का साथ मिलेगा और आपके भौतिक सुख सम्पदा में वृद्धि होगी. क्या न करें- आज के दिन गृह कलह की शुरुआत ना करें.

कर्क राशि - (Cancer)- (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : आज के दिन आपको गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी. आपकी व्यवसायिक सफलता के योग बनेंगे. आपके स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी रहेगी. लेकिन आपके प्रेम की स्थिति मध्यम रहेगी. क्या न करें-आज के दिन संतान के स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही ना बरतें.

Monthly Horoscope-December 2022: साल का आखिरी महीना क्‍या आपकी जिंदगी में करेगा नई शुरुआत, पढ़ें दिसम्‍बर माह का राशिफल

Born today: Ravindra Jadeja, Indian Cricketer

सिंह राशि - (Leo)- (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : आज के दिन भाग्य आपका साथ देगा. कोर्ट-कचहरी के मामलों में आपको विजय मिलने की सम्भावना है. आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा. आपकी अपने प्रेम एवं संतान से थोड़ी दूरी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन किसी तरह का कोई निवेश ना करें.

कन्या राशि - (Virgo)- (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : आज के दिन आप सितारों की तरह चमकेंगे और आप सबके आकर्षण का केन्द्र बने रहेंगे. आपको अपने प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ मिलेगा. वहीं, आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा. क्या न करें- आज के दिन किसी से भी कठोर भाषा का प्रयोग ना करें.

तुला राशि - (Libra)- (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : आज के दिन आपको व्यवसायिक सफलता मिलेगी. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. आपके स्वास्थ्य की स्थिति नरम-गरम बनी रहेगी. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन किसी भी तरह का कोई महत्वपूर्ण निर्णय ना लें.

वृश्चिक राशि - (Scorpio)- (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : आज के दिन आपकी आय के नवीन मार्ग बनेंगे. आपको शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति नरम-गरम बनी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन व्यवसायिक कलह की शुरुआत ना करें.

धनु राशि – (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे): आज के दिन आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. आपकी व्यवसायिक सफलता के योग बनेंगे. आपका स्वास्थ्य पहले से अच्छा रहेगा. आप अपनी संतान की सेहत पर खास ध्यान दें. क्या न करें- आज के दिन फालतू कामों में खर्च की अधिकता ना करें.

मकर राशि - (Capricorn)- (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि): आज के दिन आपके प्रेम में कलह होने की सम्भावना है. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. आपके व्यापार में शुभता बनी रहेगी. जिससे घर में धनागमन होगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति काफी अच्छा रहेगी. क्या न करें- आज के दिन किसी भी नकारात्मक सोच का शिकार ना बनें.

कुंभ राशि - (Aquarius)- (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : आज के दिन आपकी आय में आशातीत बढ़ोतरी होगी. आपके स्वास्थ्य की स्थिति नरम-गरम बनी रहेगी. आपको अपने प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ मिलेगा. साथ ही आपका व्यापार भी काफी अच्छा रहेगा. क्या न करें- आज के दिन गृह कलह की शुरुआत ना करें.

मीन राशि - (Pisces)- (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : आज के दिन आपको शासन सत्ता पक्ष का साथ मिलेगा. आपके उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे. आपके व्यवसायिक सफलता के योग बनेंगे. लेकिन आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. क्या न करें- आज के दिन मान-सम्मान से समझौता ना करे.

Posted By: Chandramohan Mishra