Aaj Ka Rashifal 8 December 2022: पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय ज्योतिषाचार्य ने 8 दिसम्‍बर गुरुवार के लिए समस्‍त राशिफल विस्‍तारपूर्वक बताएं हैं। अपनी नामा राशि के आधार पर पढ़ें पूरा राशिफल और अपने दिन को बनाएं और भी बेहतर।

पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय (ज्योतिर्विद्)। Aaj Ka Rashifal 8 December 2022 in Hindi - Dainik Rashifal: यदि आज है आपका बर्थडे: आज के दिन जन्मे लोग बहुत ही भाग्यवान होते हैं. उनको अपनी मेहनत के साथ ही साथ अपने भाग्य का भी पूरा साथ मिलता है. वहीं, करियर के क्षेत्र में भी आपके काम बहुत तेजी से बनते हैं. आपके साथ बदलाव जल्दी-जल्दी होते हैं. जो आपके लिए लाभदायक होते हैं.

मेष राशि - आज का राशिफल (Aries)- (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : आज के दिन आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. आपके स्वास्थ्य की स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. आपकी अपने प्रेम एवं संतान से दूरी बनी रहेगी. व्यापारिक दृष्टिकोण से आपके लिए शुभ रहेगा. क्या न करें- आज के दिन अपने जीवनसाथी से कलह ना करें.

वृष राशि - (Taurus)- (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : आज के दिन आप समाज में सराहे जाएंगे. आपको अपने प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ मिलेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. आपके व्यापार में शुभता बनी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन कोर्ट-कचहरी के चक्कर में ना उलझें.

मिथुन राशि - (Gemini)- (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : आज के दिन आपको कोई अज्ञात भय सताएगा. आप सिरदर्द व नेत्र पीड़ा से परेशान रहेंगे. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें.

कर्क राशि - (Cancer)- (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : आज के दिन आपकी आय में आशातीत बढ़ोतरी होगी. आपको शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. आपके स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी रहेगी. आपको अपने प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ मिलेगा. क्या न करें-आज के दिन खुद पर मानसिक चंचलता को हावी ना होने दें.

Monthly Horoscope-December 2022: साल का आखिरी महीना क्‍या आपकी जिंदगी में करेगा नई शुरुआत, पढ़ें दिसम्‍बर माह का राशिफल

Born today: Dharmendra: Indian Actor

सिंह राशि - (Leo)- (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : आज के दिन आपको राजनीतिक लाभ मिलेगा. जिससे आपके कई काम बनेंगे. आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा, लेकिन फिर भी आप खुद में ऊर्जा की कमी महसूस करेंगे. आपको अपने प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन अपने भाग्य पर ज्यादा भरोसा ना करें.

कन्या राशि - (Virgo)- (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : आज के दिन आप धार्मिक बने रहेंगे. आपका पूजा-पाठ में मन लगेगा. प्रेम में कलह होने की सम्भावना है. आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा और आपके व्यापार शुभता बनी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन संतान की सेहत को लेकर लापरवाही ना बरतें.

तुला राशि - (Libra)- (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : आज के दिन आपको चोट- चपेट लग सकती है या आप किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. आपको अपने प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ मिलेगा. आपके व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन किसी तरह का कोई आर्थिक निवेश ना करें.

वृश्चिक राशि - (Scorpio)- (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : आज के दिन आपको अपने जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. आपका समाजिक व आर्थिक कद बढ़ेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. वहीं आपके व्यवसाय की स्थिति अच्छी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन फालतू कामों में खर्च की अधिकता ना करें.

धनु राशि – (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : आज के दिन आपके शत्रु परास्त होंगे. आपको अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. आपके व्यापार की स्थिति ठीक रहेगी. आपका स्वास्थ्य नरम-गरम बना रहेगा. आपकी अपने प्रेम एवं संतान से दूरी बनी रहेगी. क्या न करें-आज के दिन गलत मार्ग से पैसे ना कमाएं.

मकर राशि - (Capricorn)- (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : आज के दिन आपकी आय में आशातीत बढ़ोतरी होगी. आपको किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. आपकी अपने प्रेम एवं संतान से थोड़ी दूरी बनी रहेगी. आपका स्वास्थ्य पहले से काफी अच्छा रहेगा. क्या न करें- आज के दिन किसी तरह का कोई महत्वपूर्ण निर्णय ना लें.

कुंभ राशि - (Aquarius)- (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : आज के दिन आपके भौतिक सुख सम्पदा में वृद्धि होगी. खर्च की अधिकता के कारण आपका मन परेशान रहेगा, लेकिन आपका व्यापार ठीक रहेगा. आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. क्या न करें- आज के दिन किसी से भी कठोर भाषा का प्रयोग ना करें.

मीन राशि - (Pisces)- (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : आज के दिन भाग्यवश आपके कुछ काम बनेंगे. आपके व्यवसायिक सफलता के योग बनेंगे. आपके स्वास्थ्य की स्थिति नरम-गरम बनी रहेगी. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन वाहन चलाते समय लापरवाही ना बरतें.

Posted By: Chandramohan Mishra