Horoscope Today 15 February: आज समाज में आपका रुतबा कायम होगा, लेकिन अपने क्रोध पर संयम रखें
Horoscope Today 15 February: ज्योतिषाचार्य 'श्रीपति त्रिपाठी' ने 15 फरवरी 2020 शनिवार के लिए सभी राशियों का राशिफल विस्तार से बताया है। रोज पढ़ें अपना राशिफल और अपने दिन को बनाएं शानदार और सफल।
Horoscope Today 15 February:
Born Today : Ashutosh Gowariker, Film Directorमिथुन (Gemini) : आज आप अपने व्यापार में वृद्धि करेंगे. लंबी छुट्टी में भी आप जाने का मूड बना सकते हैं. धन खर्च करने से पहले अपनी आर्थिक दशा का अवलोकन जरूर कर लें. क्या न करें- आज अपने खर्चों में लगाम लगाएं.
कर्क (Cancer) : किसी नए प्रोजेक्ट में निवेश न करें. यदि आपमें से कोई जॉब की तलाश कर रहा है तो मंजिल मिल सकती है. क्या न करें- आज घर की समस्याओं से भागे नहीं, बल्कि उन्हें दूर करने का प्रयास करें.
सिंह (Leo) : आज आपकी आर्थिक दशा व्यवस्थित रहेगी. कार्य से संबंधित कोई लंबी यात्रा आप कर सकते हैं. कार्य एवं करियर में सफलता पाने के लिए यह महत्वपूर्ण है. क्या न करें- आज सफलता पाने के लिए अनैतिक कार्यों से कृपया दूरी बनाए रखें.कन्या (Virgo) : आज घर का कोई सदस्य घर के विवादों को सुलझाने में आपकी मदद करेगा.घर में कोई पवित्र कार्य भी हो सकता है. क्या न करें- आज पड़ोसियों के साथ आपका रिश्ता सामंजस्यपूर्ण रह सकता है.धनु (Sagittarius) : मीडिया से संबंधित क्षेत्र के लोगों को लाभ संभव है. आपको मानसिक शांति मिल सकती है. बच्चों को लेकर आप ख़ुशी का अनुभव करेंगे. क्या न करें- आज आपके कम्युनिकेशन में शब्दों का गलत अर्थ न निकले, इसका ख्याल रखें.
मकर (Capricorn) : आज आपकी बोली और भाषण से लोग इम्प्रेस होंगे. आपके चारों ओर का वातावरण ख़ुशनुमा रहेगा. क्या न करें- आज व्यवसाय में बिना किसी योजना के आगे न बढ़ें.कुंभ (Aquarius) : आज का दिन किसी उपहार से कम नहीं है. भाई-बहन के सपोर्ट से आपकी किस्मत चमकेगी. अप्रत्याशित लाभ की भी संभावना है. क्या न करें- आज कुछ अनवाश्यक समस्याएं भी आएंगी, जो आपको परेशान कर सकती हैं.मीन (Pisces) : आज आपकी छोटी यात्रा भी आपको फायदा पहुंचाएगी. सफलता आपके कदम चूमेगी. सफलता पाने के बाद आप अपनी फैमिली और दोस्तों के प्रति निष्ठावान रहेंगे. क्या न करें- कार्य और अर्थ में स्थितरता बनाए रखें.