Horoscope Today 20 February: आज खर्चों में इजाफा होगा, निवेश में नुकसान संभव है, क्रोध पर नियंत्रण रखें
Horoscope Today 20 February: ज्योतिषाचार्य 'श्रीपति त्रिपाठी' ने 20 फरवरी 2020 गुरुवार के लिए सभी राशियों का राशिफल विस्तार से बताया है। रोज पढ़ें अपना राशिफल और अपने दिन को बनाएं शानदार और सफल।
Horoscope Today 20 February In Hindi:
अगर आज है आपका जन्मदिन तो आपके लिए ऐसा रहेगा ये साल: इस साल आपकी मानसिक स्थिति अच्छी रहेगी। आपका वैवाहिक जीवन मंगलमय रहेगा। इस समय आप सुख-सुविधा के लिए धन खर्च करेंगे। आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना है। आप अवरोधों के बावजूद आगे बढऩे का प्रयास करेंगे।Born Today: Annu Kapoor, Film Actorमिथुन (Gemini) : आज दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीजें दिलाएगी। मन नई उमंगों से भरा रहेगा। क्या न करें-अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही का रवैया न रखें।
कर्क (Cancer) : आज खर्चों में इजाफा होगा। आमदनी में हुई बढ़ोतरी इसे संतुलित करेगी। क्रोध को नियंत्रण में करने की जरूरत होगी। क्या न करें-आज अगर विशेषज्ञ की सलाह के बिना निवेश करेंगे, तो नुकसान संभव है।
सिंह (Leo) : निवेश काफी फायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको भागीदारों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है। क्या न करें- किसी भी खर्चीली योजना में हाथ डालने से पहले इसके बारे में सोच लें।कन्या (Virgo) : प्रॉपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और आपको लाभ भी पहुंचाएंगे। आज छोटे भाई-बहन आपसे राय मांग सकते हैं। क्या न करें- आज अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें, नुकसान हो सकता है।Bejan Daruwalla weekly Horoscope 16 To 22 February: धन और रिश्तों को लेकर आपका ये हफ्ता काफी उथल-पुथल वाला हैधनु (Sagittarius) : मानसिक तौर पर मजबूती हासिल करने के लिए ध्यान और योगा का आश्रय लेंगे। क्या न करें- आज अगर आप यात्रा कर रहे हैं, तो अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज जरूर रखें।
मकर (Capricorn) : आज मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। बाहरी गतिविधियां आपके लिए फायदेमंद रहेंगी। परिवार के साथ समय बिताएंगे। क्या न करें-आज संबंधों को खराब करने की कोशिश न करें।कुंभ (Aquarius) : आपकी ऊर्जा का स्तर ऊंचा रहेगा। आपका प्रिय आपके लिए बहुत सारी खुशियों की वजह साबित होगा। क्या न करें- आज जीवनसाथी के साथ किसी प्रकार का अप्रिय संभाषण न करें।मीन (Pisces) : आज कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फायदा दिला सकता है। क्या न करें- आज मां के स्वास्थ्य का ख्याल रखें और पारिवारिक विवादों को बढने से रोकें।