पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने तेज भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर को लेकर पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी।

कानपुर। भारत बनाम बांग्लादेश टी-20 सीरीज में हैट्रिक लेकर चर्चा में आए तेज भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर को लेकर 9 साल पहले ही भविष्यवाणी कर दी गई थी। यह भविष्यवाणी की थी, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने। आकाश का पुराना ट्वीट इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें आकाश तेज गेंदबाज दीपक चाहर की जमकर तारीफ कर रहे हैं, उस वक्त चाहर को टीम इंडिया तो क्या आईपीएल में भी खेलने का मौका नहीं मिला था।
2010 का ट्वीट हो रहा वायरल
आकाश के 2010 में किए गए ट्वीट में लिखा था, 'मैंने एक युवा टैलेंट को अभी-अभी देखा है। ये राजस्थान का दीपक चाहर है। याद कर लीजिए ये नाम, भविष्य में आप इसे अक्सर देखेंगे।' अब इसे किस्मत और मेहनत का मिला-जुला परिणाम ही कहेंगे कि दीपक पहले आईपीएल और अब टीम इंडिया में अपना जादू चला रहे हैं।

@MalhotraSaurabh I've spotted a young talent...Deepak Chahar in Rajasthan. Remember his name...you'd see a lot of him in the future :)

— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 9, 2010


दीपक ने बनाया है वर्ल्ड रिकाॅर्ड

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और अाखिरी मैच रविवार को नागपुर में खेला गया था। इस मैच में भारत को 30 रनों से जीत मिली। भारत की इस बड़ी जीत के हीरो तेज भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर रहे। जिन्होंने आखिरी मैच में एक हैट्रिक सहित कुल 6 विकेट लिए थे। टी-20 क्रिकेट इतिहास में किसी भी गेंदबाज की यह अब तक की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है।
टी-20 हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
बांग्लादेश के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ बाॅलिंग के अलावा चाहर ने हैट्रिक भी ली थी। क्रिकेट के इस छोटे फाॅर्मेट में हैट्रिक लेने वाले दीपक चाहर पहले भारतीय गेंदबाज हैं। इससे पहले कोई भी भारतीय गेंदबाज टी-20 में हैट्रिक नहीं ले पाया था। रविवार को जब चाहर ने लगातार तीन गेंदों में तीन बांग्लादेशी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari