बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान इन दिनों अपने एक ट्वीट की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने ट्विटर पर अपने फैंस और करीबियों से हाथ जोड़ कर माफी मांगी है।


कानपुर (फीचर डेस्क)। आमिर ने ट्वीट में लिखा, मिच्छामी दुक्कड़म, अगर जाने अनजाने में मैंने किसी को दुखी किया हो या तकलीफ पहुंचाई हो तो मैं उससे हाथ जोड़ कर और सिर झुकाकर माफी मांगता हूं। प्लीज मुझे माफ कर दें। आमिर खान के इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।आखिर क्यों मांगी माफी?दरअसल, जैन समाज के पवित्र पर्व पर्युषण पर्व के आखिरी दिन को क्षमापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोग मिच्छामी दुक्कड़म बोलकर अपनी गलतियों के लिए मांफी मांगते हैं। आमिर भी ऐसा ही करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन लोग इस ट्वीट के लिए उन्हें ट्रोल करने लगेंगे।फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के शूट की हुई शुरूआत, आमिर-करीना दिखेंगे साथबन गए ट्रोलर्स का शिकार
लोग उनके इस ट्वीट पर उन्हें ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को लेकर ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने कहा, ठीक है हम माफ तो कर देंगे, लेकिन प्लीज ठग्स ऑफ हिंदोस्तान जैसी कोई फिल्म दोबारा मत बनाना। वहीं कुछ यूजर्स ने पूछा कि मुझे ये समझ नहीं आया, प्लीज समझा दें।features@inext.co.inआमिर की बेटी इरा ऊंची उड़ान भरने को हैं तैयार, म्यूजिक एल्बम के बाद डायरेक्ट करेंगी फिल्म

Posted By: Vandana Sharma