बॉलीवुड एक्‍टर आमिर खान शनिवार को लुधियाना में चल रही फिल्म 'दंगल' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। इस वजह से फिल्म की शूटिंग दो दिन के लिए और स्थगित कर दी गई है। फिल्म में रेसलिंग के करतब करते समय जब एक को-एक्टर ने आमिर की गर्दन में हाथ डालकर उन्हें गिराने की कोशिश की तो उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया।

ऐसी है जानकारी
तत्काल मेडिवेज अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. गौरव सचदेवा को मौके पर बुलाया गया। आमिर खान की फैमिली फिजियोथेरेपिस्ट कनुप्रिया और डॉ. गौरव ने उनका एमआरआई करवाने के बाद दो दिन तक बिना किसी कामकाज के आराम करने की सलाह दी है। इस दौरान उनकी स्पाइन की एमआरआई के साथ ब्लड टेस्ट भी किए गए।
रिपोर्ट में आया सामने
उसकी रिपोर्ट में सूजन बताई गई है, बाकी रिपोर्ट सामान्य है। गौरतलब है कि आमिर खान ने इस फिल्म के लिए अपने वजन को करीब 30 किलो तक बढ़ाया है। इसके लिए इन्होंने काफी मेहनत भी की है।
अर्जुन अवार्ड विजेता से सीखी रेसलिंग
फिल्म के लिए इन्होंने अर्जुन अवार्ड विजेता से रेसलिंग के गुर सीखे हैं। ऐसे में फिजियोथैरेपिस्ट और लुधियाना के डॉ. गौरव सचदेवा की अगुवाई में डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत का भी खास ध्यान रख रही है, जो हमेशा सेट पर इनके इर्द-गिर्द ही रहती है।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma