JAMSHEDPUR: प्रभु यीशु का जन्म पापियों को दंड देने के लिए नहीं बल्कि उन्हें पाप से उद्धार करने के लिए हुआ, यही आनंद का सुसमाचार है। ये बातें रविवार को बिरसानगर जोन नंबर 10 स्थित कुआं मैदान में आयोजित 'आनंद का सुसमाचार' कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पास्टर रूपेश जायसवाल ने कहीं। हाउस ऑफ प्रेयर की ओर से आयोजित क्रिसमस गैद¨रग 'आनंद का सुसमाचार' में रांची से आए पास्टर रूपेश जायसवाल ने कहा कि प्रभु यीशु इस संसार में परमेश्वर पिता को प्रकट करने आए थे। अगर कोई यीशु को जानता है, तो परमेश्वर को भी जानता है। उन्होंने कहा कि यीशु मसीह, परमेश्वर के सही और सिद्ध प्रतिनिधि के रूप में हमारे बीच आए थे। उन्होंने कहा कि परमेश्वर के नियम और सिद्धांत को नहीं मानने के फलस्वरूप मनुष्य का पतन हो रहा है। कार्यक्रम मे विशेष अतिथि के रूप में पूर्व मुख्य पुलिस अधिकारी एफकेएन कुजूर, ज्योति उदय टेटे समेत कई पास्टर गणमान्य उपस्थित थे। क्रिसमस गैद¨रग में शहर के हर क्षेत्र से मसीही समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान प्रभु यीशु मसीह के जयकारे गूंजते रहे।

आराधना गीतों से आगाज

कार्यक्रम का शुभारंभ पास्टर नथानियल मुर्मू के प्रार्थना व बाराक टीम द्वारा किए गए आराधना गीतों के साथ हुआ। मौके पर हाऊस ऑफ प्रेयर, पीएच चर्च व विभिन्न चर्चो के युवाओं ने विशेष कोरियोग्राफी, नृत्य व गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर देश व देश के शासक, जरूरतमंद लोग, बीमार आदि के लिए विशेष प्रार्थना किया गया। कार्यक्रम का संचालन मिनोती दास ने की। कार्यक्रम की सफलता में हाऊस ऑफ प्रेयर के अरविंद प्रजापति, रौनक दास, रितेश दास, मुकेश तिग्गा, प्रेम देवगम, अभिषेक शर्मा, विवेक राज, सृष्टि प्रीति, मिलिता दास, शांति सुधा, रोशनी कंडुलना, मारग्रेट सायेर, हेलेन बलमुचू, विजय केरकेट्टा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Posted By: Inextlive