आंचल की हत्या के मामले की हाईकोर्ट ने दिया है सीबीआई जांच का आदेश।

dehradun@inext.co.in
DEHRADUN: डेढ़ साल बाद जब बेटी की हत्या के मामले में न्याय मिलने की आस जगी तो माता-पिता ने भगवान का शुक्रिया अदा किया। जिस घर में डेढ़ साल से अच्छे खाने के लिए कढ़ाही नहीं चढ़ी थी, वहां हलवा बनाया गया। सबसे पहले आंचल पांधी की मां ने भगवान को समर्पित किया। इसके बाद रिश्तेदारों को भी हलवा खिलाया।

सीबीआई जांच के लिए नौ लेटर

सीबीआई जांच के लिए आंचल के पिता की अनिल कोहली पीएम मोदी से लेकर सीएम तक को कुल नौ पत्र लिखकर भेज चुके थे। उन्होंने बताया कि पुलिस के उच्च अधिकारियों को तो सैकड़ों लैटर लिखे, लेकिन उसे अनदेखा कर दिया गया। हालांकि डीजीपी अनिल रतूड़ी ने इस पर कार्रवाई की। आंचल पांधी की मां अंजूम कोहली ने बताया कि मर्डर के समय जो भी साक्ष्य मौके पर मिले उनके आधार पर हमने मामले की जांच करने को कहा ताकि जो भी सच हो वो सामने आ सके। हमने सीबीआई जांच की मांग की, लेकिन कुछ अधिकारियों ने इसे सीबीसीआईडी को सौंप दिया। इस पर हम हाईकोर्ट गए।
जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे परिजन
आंचल पांधी के माता-पिता का कहना है कि बेटी को हर हाल में न्याय दिलवाएंगे। हाईकोर्ट से संतोषजनक फैसला नहीं आया तो सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। केस हाईकोर्ट में पहुंचने के बाद दो बार घर पर हमले भी हुए। इसके सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिखाए गए। इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।आंचल की मां ने बताया कि आंचल रेकी और टैरोकार्ड रीडिंग का काम भी करती थी। उसके भाई अग्रिम को थाईराइड है, जिसको वह रेकी देकर कंट्रोल करती थी, लेकिन आंचल की डेथ के बाद से अग्रिम का थाइराइड लगातार बढ़ रहा है और उसको दवाइयां खानी पड़ रही है। पिता की परेशानी का भी वह टैरो और रेकी से निदान कर लेती थी।

बालिका गृह कांड की सीबीआइ जांच शुरू

सीबीआई करेगी यमुना एक्सप्रेस-वे में हुए घोटाले की जांच

Posted By: Mukul Kumar