बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के नामांकन भरने के बाद भी वाराणसी में शांति का माहौल नहीं रहा जहां एक तरफ मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा को मोदी के माला चढ़ाने के बाद दूध से नहला कर शुद्ध किया गया. वहीं दूसरी ओर वाराणसी के अस्सी घाट पर लोगों को सद् बुद्धि देने के लिए डेढ़ घंटें तक गंगा मैया से प्रार्थना की गई.


कांग्रेस की अपीलनरेंद्र मोदी के नामांकन के बाद देश के यूनियन मिनिस्टर और कांग्रेस पार्टी के लीडर मनीश तिवारी ने मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा. तिवारी ने एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं पवित्र शहर वाराणसी के लोगों से अपील करता हूं कि वो कांग्रेस को अपना वोट दें और देश को बाटने वालों को रिजेक्ट करें. मनीश ने वाराणसी के लोगों से वहां की परंपरा और सस्कृती को बचाए रखने और कांग्रेस को वोट देने की अपील की. सपा का स्नान


वाराणसी पहुंचने के बाद अपना रोड शो शुरु करने से पहले नरेंद्र मोदी ने पंडित मदन मोहन मालवीय को माला पहनाई थी. जिसपर कुछ घंटे बाद खुद को समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता बताने वाले एक ग्रुप ने प्रतिमा को गंगा जल से धोया. वहां मौजूद सपा के कॉरपोटेर रवि कांत विश्वकर्मा और अन्य सपाई कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने प्रतिमा को इसलिए धोया कि इसे मोदी ने माला पहनाई थी, जो 2002 में गुजरात में हुए दंगों के दौरान पक्षपात करने के आरोपी हैं. यही नहीं विश्वकर्मा ने कहा, ‘‘यह पवित्र शहर मोदी जैसे अधिकनायकवादी नेता को स्वीकार नहीं करेगा, जो अपने करीबी सहयोगी अमित शाह के साथ पवित्र शहर के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाडना चाहते हैं.’’आप का मौन

एक तरफ जहां पूरा वाराणसी हर-हर मोदी के नारों से गूंज रहा था, वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के संयोजक और उनकी पार्टी गंगा किनारे अस्सी घाट के पास तकरीबन डेढ घंटे के लिए मौन व्रत लिए बैठी रही. आप के नेता और दिल्ली के फॉर्मर कानून मंत्री रह चुके सोमनाथ भारती पर वाराणसी में अस्सी घाट पर हुए हमले को लेकर आप इस साइलेंट प्रोटेस्ट पर बैठी.  केजरीवाल के साथ-साथ पार्टी के नेता संजय सिंह और मनीश सिसोदिया भी मौजूद रहे. आम आदमी पार्टी ने गंगा मैया से दुआ कि की लोगों को सद्बुद्धि और एक गुड सेंस ऑफ ह्यूमर मिले.   माया का दावाबसपा सुप्रिमो मायावती भी मोदी के वाराणसी नामांकन से खुश नहीं दिखी. मायावती ने चुनाव आयोग से अपील की है कि वो मोदी के खिलाफ जल्द एक्शन ले. माया ने कहा कि जिस समय देश में छठे चरण का मतदान हो रहा था उस टाइम पर मोदी का नामांकन भरना गलत था और चुनाव आयोग को इस पर स्वत: संज्ञान लेते हुए जल्द कोई एक्शन लेना चाहिए. बसपा सुप्रिमो मायावती ने ये भी कहा कि मोदी के नामांकन में इक्ट्ठा होने वाली भीड़ भी बाहर से बुलाई गई भीड़ थी.

Posted By: Subhesh Sharma