आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता कुमार विश्‍वास ने आज महिला आयोग के सामने पेश होने से इंकार कर दिया है. उन्‍होंने कहा कि अब तक उन्‍हें महिला आयोग या पार्टी की तरफ से इस संबंध में कोई सम्‍मन प्राप्‍त नहीं हुआ है.


पीड़िता ने लगाया आरोपआम आदमी पार्टी की समर्थक ने कुमार विश्वास पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अब तक विश्वास ने उनके ऊपर लगे आरोप पर कोई सफाई पेश नहीं की है. इस वजह से पीड़िता की पारिवारिक जिंदगी में दिक्कतें पैदा हो रही हैं. वहीं कुमार विश्वास के पार्टी की एक कार्यकर्ता से अवैध संबंध के शक मामले को लेकर सियासी माहौल गर्माता जा रहा है. कुमार विश्वास ने सोमवार को सफाई देते हुए कहा कि उनके खिलाफ साजिश रची गई है. यह सब उन्हें और आप को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है. इस मामले में पीड़ित महिला ने नंदनगरी थाने में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 509 और 67 ए के तहत अभद्र भाषा का प्रयोग करने और निजी चीज को सोशल साईट पर डालने का मामला दर्ज किया हैं.
भाजपा रच रही है साजिश


कुमार विश्वास ने कहा कि यह पूरी तरह से भाजपा की साजिश है. पंजाब में भाजपा व अकाली गठबंधन को हराकर हम इसका जवाब दे देंगे. वहीं, कांग्रेस व भाजपा ने इस मसले पर मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. ज्ञात हो कि आप की महिला कार्यकर्ता ने दिल्ली महिला आयोग को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि कुमार विश्वास की पत्नी उसके खिलाफ दुष्प्रचार कर रही हैं कि उन्होंने उसे अमेठी में चुनाव प्रचार के दौरान विश्वास के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था. इसके बाद से उसका परिवार टूटने के कगार पर पहुंच गया है.आप नेताओं के खिलाफ हो रहा दुष्प्रचारसोमवार को आप ने पार्टी मुख्यालय नार्थ एवेन्यू में पत्रकार वार्ता बुलाई. इसमें पार्टी नेता संजय सिंह व आशुतोष शामिल हुए. संजय सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से आप नेताओं व पदाधिकारियों के खिलाफ तथ्यहीन खबरें चलाई जा रही हैं. कुमार विश्वास पर लगाए गए आरोपों में सच्चाई कुछ और है और इसे पेश गलत ढंग से किया जा रहा है. महिला की शिकायत में अवैध संबंध का जिक्र तक नहीं है. वह इस बारे में कुछ कह भी नहीं रही है लेकिन प्रचारित इसे इस तरह किया जा रहा है जैसे पूरा मामला अवैध संबंध का हो.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra