आम आदमी पार्टी के बिहार के सह प्रभारी डॉ। उमेश सिंह ने मीडिया से बातचीत में लगाया आरोप

VARANASI : आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री सत्ता के उन्माद में हैं। उनके आसपास चाटुकारों की भीड़ जमा है जो उन्हें गलत फैसले के लिए उकसा रही है। यह कहना है कि आम आदमी पार्टी के बिहार राज्य सह प्रभारी डॉ। उमेश सिंह। प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी में बाहर के लोगों का आना जारी है। इसकी वजह से पार्टी में अव्यवस्था फैल रही है। कई सीनियर मेंबर्स पार्टी के मूल सिद्धांतों से भटक रहे हैं। ऐसे में पार्टी के सामने संकट उत्पन्न हो गया है। इसके समाधान के लिए क्ब् अप्रैल को दिल्ली में पार्टी के संस्थापक सदस्यों, वालेंटियर्स का समागम होगा। इसमें प्रशांत भूषण, योगेन्द्र यादव, प्रो। आनंद कुमार, मेधा पाटकर समेत कई सीनियर मेंबर्स शामिल होंगे। सभी मिलकर पार्टी की दिशा और दशा तय करेंगे। अरविंद केजरीवाल का स्टिंग करने की बात पर उन्होंने कहा कि उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं थी। दिल्ली में एनसी की बैठक के दौरान पूरी तरह से फ्रॉड का सहारा लेने का आरोप लगाया। कहा कि उसमें वास्तिवक सदस्यों के बजाय फर्जी लोगों और बाउंसर्स को बुलाया गया था। इनके जरिए ही सीनियर मेंबर्स को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

Posted By: Inextlive