आम आदमी पार्टी के बागी नेता विनोद कुमार बिन्नी ने आखिर कार अपना समर्थन वापस ले लिया है क्या होगा अब आगे पता लगाएं.


उपराज्यपाल को दी जानकारी'आप' के पूर्व विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने बुधवार को दिल्ली सरकार से समर्थन वापस ले लिया. बिन्नी ने उपराज्यपाल नजीब जंग को पत्र लिखकर अपने इस निर्णय की जानकारी दी. बिन्नी के समर्थन वापस ले लेने से आप की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं. बिन्नी ने कुछ दिनों पहले ही आप को धमकी दी थी. बिन्नी ने कहा थी कि अगर पार्टी उनकी मांगे पूरी नहीं करेंगे तो वो समर्थन वापस ले लेगें. वहीं बिन्नी को पार्टी से उनके अनुशासनहीन होने के कारण निकाल दिया गया था. बिन्नी की एहम मांगेबिन्नी ने विधानसभा चुनावों से पहले किए गए को पूरा करने के साथ- साथ कई मांगे रखी हैं,


1. बिन्नी ने सरकार से पानी और बिजली संबंधित मुद्दों का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि सरकार को बिजली दरों में 8% की बढ़ोतरी पर सब्सिडी देनी चाहिए. वहीं डीईआरसी ने इस महीने से बिजली दरों में 6 से 8% की बढ़ोतरी की है.2. बिन्नी ने कहा कि सरकार को वादे के मुताबिक महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला दस्ते का गठन करना चाहिए.

3. 700 लीटर से ज्यादा पानी का इस्तेमाल करने वालों पर पूरे पानी का बिल वसूलने के बजाए 700 लीटर से जितना ज्यादा पानी इस्तेमाल हुआ उसी का बिल वसूला जाना चाहिए.Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma