आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में दिल्ली हिंसा पर नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है। बता दें कि दिल्ली में बीते दिनों नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़पों में 42 लोगों की मौत हुई है।

नई दिल्ली (एएनआई)। संसद के बजट सत्र के शुरू होने से पहले आम आदमी पार्टी(आप) के सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में दिल्ली हिंसा पर नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में फैली हुई हिंसा में करीब 42 लोग मारे गए हैं। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत 41 मामलों सहित 254 एफआईआर दर्ज की हैं। इसके अलावा करीब 903 लोगों पुलिस ने हिरासत में लिया है।हिंसा की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के तहत दो विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है।

AAP MP Sanjay Singh has given Suspension of Business Notice under Rule 267 in Rajya Sabha over #NortheastDelhi violence. pic.twitter.com/a7g7BKewyy

— ANI (@ANI) March 2, 2020जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिंसा में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि हिंसा में स्थायी तौर पर दिव्यांग होने वाले लोगों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी। वहीं गंभीर चोटों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली चोट के लिए 20,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही दिल्ली के सभी अस्पतालों में घायलों का मुफ्त इलाज होगा।वहीं इस हिंसा जिन लोगों के घर, दुकान और वाहन जला दिए गए हैं उनकी भी मदद की जाएगी।

भजनपुरा में पेट्रोल पंप के पास 100 से ज्यादा वाहन जला गए थे

बता दें कि देश की राजधानी में बीते 24 फरवरी को हालात बिगड़ गए थे। यहां उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीएए के समर्थन व विरोधियों के बीच हिंसा शुरू हो गई थी। हालांकि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में शुरू हुए दंगों को तुरंत काबू करने के लिए उच्चस्तरीय मंथन शुरू हो गया था। सोमवार-मंगलवार को हुई हिंसा के दौरान भजनपुरा इलाके में पेट्रोल पंप के पास 100 से ज्यादा वाहन जला दिए गए थे। इस हिंसा में करीब हिंसा में करीब 42 लोग मारे गए और करीब 200 लोग घायल हुए थे।

Posted By: Shweta Mishra