दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने स्‍पष्‍ट कह दिया है कि उनकी पार्टी वहीं से चुनाव लड़ेगी जहां सरकार बनने की गारंटी होगी।


सिर्फ लड़ना नहीं जीतना भी हैआम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'कि कई लोग उनके पास आते हैं और अलग-अलग जगहों से चुनाव लड़ले की मांग करते हैं। लेकिन आप पार्टी सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए नहीं बल्िक जीतने के लिए लड़ती है। जहां-जहां 50-50 चांस होगा वहां चुनाव लड़ा जाएगा। केजरीवाल चाहते हैं कि, उनकी पार्टी 100 में सिर्फ 3 सीट जीतने के लिए चुनाव न लड़े। अगर 90 सीटें जीतने की बात होती है तो इस पर विचार किया जा सकता है।तैयारी और माहौल भी जरूरी


केजरीवाल ने आगे कहा कि, बिना तैयारी और माहौल के चुनाव लड़ने से हार के बार संगठन और कार्यकर्ता बिखर जाते हैं। इसलिए जहां माहौल दिखेगा और सरकार बनने की संभावना होगी वहीं चुनाव लड़ेंगे। आपको बताते चलें कि आप पार्टी 2017 में पंजाब में होने वाले विस चुनावों में हिस्सा लेना का एलान कर चुकी है। लेकिन इसके साथ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में भी चुनाव होने हैं। रखेंगे फूंक-फूंककर कदम

दरअसल आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव में पूरे देश में चुनाव लड़कर बुरी तरह हार गई थी जिसके बाद से केजरीवाल ने एक एक राज्य में चुनाव का फैसला बहुत सोच समझकर करने की रणनीति अपनाई हुई है। लेकिन, जिस राज्य में पार्टी चुनाव नहीं लड़ रही होती वहां के कार्यकर्ता पार्टी पर लगातार चुनाव लड़ने के लिए दबाव बनाते रहते हैं।inextlive from India News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari