आम आदमी पार्टी में जारी आतंरिक कलह थोड़ी शांति के बाद फिर उठ खड़ा हुआ है. गुड़गांव में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण खेमा स्‍वराज संवाद मीटिंग का आयोजन कर रहे हैं. आप नेता संजय सिंह ने मीटिंग में शामिल होने वाले आप सदस्‍यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं.


जारी है स्वराज-संवाद मीटिंगआम आदमी पार्टी का विरोधी खेमा आज गुड़गांव में स्वराज-संवाद बैठक आयोजित कर रहा है. इस बैठक में शामिल होने के लिए सभी को खुले रूप से आमंत्रण भेजा है. विरोधी खेमे से प्रोफेसर आनंद ने कहा कि वह इस मीटिंग को 2013 के विधानसभा चुनावों के बाद ही करना चाहते हैं. इस बैठक में आम आदमी पार्टी के विधायक पंकज पुष्कर भी भाग ले रहे हैं. पंकज दिल्ली के तीमारपुर से आप विधायक हैं. इसके अलावा इस मीटिंग में एक बड़ी संख्या में आप समर्थक पहुंच रहे हैं. हालांकि आप का कोई बड़ा चेहरा इस मीटिंग में शामिल होता नहीं दिख रहा है. एक नई शुरुआत का भरोसा
आप नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि यह एक नई शुरुआत है जहां कुछ भी छुपा नहीं है. बैठक में शामिल होने वाले अपना मोबाइल लेकर जा सकते हैं. पत्रकारों को बैठक में शामिल होने पर मोबाइल, पेन और नोटबुक ले जाने की आजादी है. इसके साथ ही यादव ने कहा कि शाम तक इंतजार करें, शाम तक एक अच्छा फैसला आएगा. आप ने दी कड़ी हिदायत


आम आदमी पार्टी ने विरोधी खेमे द्वारा आयोजित स्वराज संवाद बैठक को आड़े हाथों लिया है. आप नेता संजय सिंह ने कहा कि यह कोई पार्टी का आयोजन नही है. ऐसे में इस मीटिंग में शामिल होने वाले आप सदस्यों पर PAC और NE जरूरी कार्रवाई करेंगी. संजय सिंह ने कहा कि इस मीटिंग पर पार्टी नेतृत्व की नजर है. यह देखना होगा कि बैठक में किस तरह की और कैसी बातें होती हैं. वहीं आप नेता आशुतोष ने कहा जब यह पार्टी का आयोजन नहीं है तो यह पार्टी विरोधी आयोजन भी तो हो सकता है. इसलिए वह पूरे बैठक पर नजर रख रहे हैं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra