आम आदमी पार्टी आप के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारत लापता हैं। वह न तो अपने घर में मिले और जब दिल्‍ली पुलिस उन्‍हें ढूंढते हुए आगरा पहुंची तो वहां भी निराशा हाथ लगी। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्‍ली पुलिस ने आप के आगरा ऑफिस में मंगलवार को छापा मारा था।

पत्नी ने लगाए घरेलू हिंसा के आरोप
गौरतलब है कि सोमनाथ भारती की पत्नी लिपिका ने घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है। जिसके चलते पुलिस सोमनाथ भारती को ढूंढ रही है लेकिन वह लापता बताए जा रहे हैं। सुराग मिलने पर जब पुलिस आगरा पहुंची तो वहां पर भी सोमनाथ मौजूद नहीं थे। हालांकि पुलिस ने आप नेता सुधीर भारद्वाज और कपिल बाजपेयी को पार्टी कार्यालय में ही नजरबंद कर लिया है। इसके चलते पार्टी कार्यकर्ताओं ने ऑफिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
पत्नी लिपिका के ये हैं आरोप
लिपिका ने आरोप लगाया है कि, जब वह प्रेग्नेंट थीं तब सोमनाथ ने उन्हें अपने पालतू कुत्ते से कटवाया था। पुलिस आगरा के होटल्स और कई गेस्ट हाउसेज में सोमनाथ की खोज की। बताते चलें कि दिल्ली कोर्ट ने सोमनाथ के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। इससे पहले कोर्ट उनकी अग्रिम जमानत की याचिका भी खारिज कर चुकी है। हालांकि सोमनाथ जमानत के लिए हाईकोर्ट गए थे। जहां अदालत उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही है और उन्हें गिरफ्तारी से 2 दिनों की अंतरिम जमानत मिल गई है।
विपक्षियों को आप पर निशाना
सोमनाथ की पत्नी ने उनके ऊपर मारपीट और उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप भी लगाए थे। फिलहाल दिल्ली पुलिस सोमनाथ को ढूंढने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। इतना ही नहीं पुलिस सोमनाथ के उस पालतू कुत्ते को भी खोज रही है जिससे लिपिका को कटवाया जाता था। वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टियां इस मामले पर आम आदमी पार्टी को घेर रही हैं। कांग्रेस ने सीधे तौर पर केजरीवाल से सोमनाथ की गिरफ्तारी की मांग की है।

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari