मुंबई के आरे में मेट्रो परियोजना के लिए पेड़ काटने को लेकर बड़ी संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने मेट्रो निर्माण स्थल के पास सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी। पेड़ कटने को लेकर शिवसेना ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है। बालीवुड की कई हस्तियां भी इसका विरोध कर रही हैं।

मुंबई (महाराष्ट्र) (एएनआई)। मुंबई के आरे में पेड़ कटने का मामला गर्माता ही जा रहा है। यहां शुक्रवार को पेड़ काटने के खिलाफ लोग सड़क पर उतर गए हैं। पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने मेट्रो के काम के लिए आरे कॉलोनी में पेड़ की कटाई के विरोध में प्रदर्शन शुरू किया। ऐसेे में मुंबई पुलिस ने शनिवार को मेट्रो निर्माण स्थल के पास सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी।

करोड़ों लोग पेड़ों को काटने का विरोध कर रहे
मेट्रो स्टेशन के कार शेड के निर्माण के लिए पर्यावरण कार्यकर्ताओं सहित करोड़ों लोग पेड़ काटने का विरोध कर रहे हैं। लोंगों का कहना है कि इस तरह से पेड़ काटने का मतलब है कि पर्यावरण संग खिलवाड़ किया जा रहा है। इसके अलावा शिवसेना ने भी इसका विरोध किया है। शिवसेना ने भाजपा को आड़े हाथाें लेते हुए पेड़ काटने को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

There’s no point for the Central government ministry of climate change to exist, or to speak about plastic pollution when the @MumbaiMetro3 senselessly destroys the Aarey vicinity. This ego battle taken up by Metro 3 is destroying the purpose of making it.

— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) October 4, 2019


ठाकरे ने पेड़ काटने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी
आदित्य ठाकरे ने जंगल काटने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जलवायु परिवर्तन पर केंद्र सरकार के मंत्रालय का कोई मतलब नहीं है। इसके अलावा कई बी-टाउन अभिनेताओं ने भी पेड़ों की कटाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भाग लेकर कार्यकर्ताओं का समर्थन बढ़ाया है। वहीं एक्टर अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स ने मेट्रो परियोजना का समर्थन किया है।

400 trees have been cut in the dead of the night. As citizens sang and joined hands in unity pleading to STOP this massacre. Can’t you see they are UNITED by love!?! Love for nature. Love for our children and our future. #Aarey #ClimateAction #ActNow #ChangeIsComing pic.twitter.com/7XCwSeaqDT

— Dia Mirza (@deespeak) October 5, 2019


याचिका खारिज होते ही रातों रात कटने लगे पेड़
बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मेट्रो कार शेड के लिए रास्ता बनाने के लिए मुंबई की आरे कॉलोनी में करीब 2,500 से अधिक पेड़ों के कटने के खिलाफ सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया। कोर्ट ने आरे कॉलोनी को जंगल घोषित करने से इनकार कर दिया। इन याचिकाओं के खारिज होने के कुछ ही देर बाद ही पेड़ काटे जाने लगे तो लोगों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।

 

 

Posted By: Shweta Mishra