लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने 15 ट्रेनों के संचालन की इजाजत दी है। इसमें कुछ एसी ट्रेन भी हैं जिनमें सफर करने वाले पैसेंजर्स को आरोग्य सेतु एप रखना अनिवार्य है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। लॉकडाउन के चलते करीब दो महीने से बंद पड़ी रेल सेवा मंगलवार से शुरु हो रही। कोरोना संकट को देखते हुए भारत सरकार ने फिलहाल सिर्फ 15 ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी है। मंगलवार से कुछ चुनिंदा रूट पर 15 ट्रेनें चलेंगी। इसमें कुछ एसी ट्रेन भी हैं जिनमें सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए जरूरी निर्देश हैं। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "स्पेशल एसी ट्रेनों से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु एप अनिवार्य है।" उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा इसे अनिवार्य कर दिया गया है और भारतीय रेलवे ने सोमवार रात को अपने ट्विटर हैंडल पर मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करने का लिंक साझा किया है।

पैसेंजर्स को फॉलो करने होंगे ये नियम

अधिकारी ने यह भी कहा कि एमएचए दिशानिर्देशों के अनुसार, अपने गंतव्य पर पहुंचने पर, यात्रा करने वाले यात्रियों को ऐसे स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा जो गंतव्य राज्य या केंद्र शासित प्रदेश द्वारा निर्धारित हैं। मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, "यात्रा शुरू करने से पहले, यात्रियों को इस तरह के सभी प्रोटोकॉल के बारे में अपने गंतव्य राज्य की जांच करने की सलाह दी जाती है।"

90 मिनट पहले पहुंचना होगा स्टेशन

रेलवे ने यात्रियों को ट्रेन के प्रस्थान से 90 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पर आने के लिए कहा है। स्टेशन परिसर में प्रवेश करने से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। यात्रियों को यात्रा के लिए कंबल, पानी और भोजन अपने साथ लाना होगा। एयर-कंडीशनिंग कोच के लिए विशेष मानदंड स्थापित किए हैं और तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रखा जाएगा।

किन-किन शहरों के लिए चलेगी ट्रेन

अधिकारी ने कहा कि स्पेशल ट्रेनें पूरी क्षमता से चलेंगी, लेकिन रेलवे जोन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि स्टेशनों पर अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार संभव हो, ताकि यात्री अलग-अलग जगह से आ-जा सकें । अभी के लिए, रेलवे ने 12 मई से 20 मई के बीच चलने वाली ट्रेनों के लिए समय सारणी जारी की है। वे दैनिक, साप्ताहिक या द्वि-साप्ताहिक ट्रेनों के रूप में चलेंगी। ये ट्रेनें नई दिल्ली और देश के सभी प्रमुख शहरों डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगाँव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के बीच चलेंगी।

25 मार्च को बंद हुई थी रेल सेवा

देशव्यापी तालाबंदी के बीच 25 मार्च से यात्री, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था। पूरे देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए केवल माल और विशेष पार्सल ट्रेनें चल रही थीं। 1 मई से, रेलवे ने कई राज्यों से फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों, छात्रों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के परिवहन के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाना शुरू कर दिया। अब तक रेलवे ने 513 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं और छह लाख से अधिक लोगों को पहुँचाया गया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari