सीएमओ के आदेश पर कई आशाओं के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

दूसरे दिन भी आशाओं ने किया पल्स पोलियो अभियान का बहिष्कार

ALLAHABAD: राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने व 18 हजार रुपये मानदेय की मांग को लेकर पल्स पोलियो अभियान का बहिष्कार करने वाली आशा बहुओं का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा। इसकी वजह से हजारों बच्चों तक दो बूंद जिंदगी की नहीं पहुंच सकीं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आशाओं पर शिकंजा कसते हुए कार्रवाई की। सीएमओ के आदेश पर काम में बाधा डालने के आरोप में कई आशाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।

आंदोलन के बावजूद दवा वितरण

आशा बहुओं के आंदोलन की वजह जहां घर-घर दवाओं का वितरण नहीं हो सका। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने आंदोलन के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र में आधे से अधिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अभियान का संचालन किए जाने का दावा किया है। अधिकारियों ने दौरा कर आंदोलन कर रही आशा बहुओं से वार्ता की।

काम में डाला व्यवधान

सीएमओ का आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र सोरांव, बहरिया व कोटवां पर आशा बहुओं ने उग्रता के साथ विरोध किया। इससे स्वास्थ्य विभाग के काम में व्यवधान पड़ा। इसके बाद कई आशा बहुओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। सीएमओ ने आधिकारियों को आंदोलन करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कराने का निर्देश दिया है।

Posted By: Inextlive