Patna: सुबह से भोले बाबा के भजन और गीत श्रावणी त्योहार का संकेत दे रहे थे. मंदिरों के आगे लंबी भीड़ लग गई थी. मंदिर के अंदर भक्तजन तो मंदिर के बाहर बेलपत्र फल-फूल माला बेचने वालों की भीड़ जमा हो गई थी.


सावन का स्वागत पूजा से
एक ओर भक्तों ने सावन महीने का स्वागत पूजा-अर्चना से किया, तो दूसरी ओर आकाश में छाये काले बादल और रिमझिम फुहारों ने जतला दिया कि सावन का महीना आ गया है। बोरिंग रोड मंदिर व खाजपुरा मंदिर में जलाभिषेक हुआ, तो महावीर मंदिर में रुद्राभिषेक. 

खूब बिके बेलपत्र
राजधानी के लगभग सभी शिवालयों में भक्तजनों की भीड़ सुबह से ही लगी रही। इस दौरान खाजपुरा स्थित शिव मंदिर हो या बोरिंग रोड का शिव स्थान, हर जगह बेलपत्र और धतूरे के फूलों की जमकर बिक्री हुई। हालांकि भगवान शिव के प्रिय आक के फूलों की कमी हर जगह दिखी। फूल विक्रेता संघ के सदस्य मनोहर राय ने बताया कि सोमवार को मार्केट में लगभग पांच लाख रुपए के फूल मार्केट में उतारे जाएंगे। इसमें गेंदे के फूल और गुलाब के फूल भी रहेंगे। उन्होंने बताया कि वैसे आक के फूलों को भी लाने की कोशिश रहेगी.

Posted By: Inextlive