रांची: अलबर्ट एक्का चौक पर लगाई गई दही-हांडी इन दिनों रांची के लोगों को अट्रैक्ट कर रही है। यह तैयारी है जन्माष्टमी महोत्सव की। श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर 23- 24 अगस्त को अलबर्ट एक्का चौक पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसका आयोजन श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति की ओर से किया जाएगा। 23 अगस्त को श्री कृष्ण के बाल रूप की झांकी निकाली जाएगी। वहीं, 24 अगस्त को दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। सीएम रघुवर दास दही हांडी प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। इस बार दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता में शामिल होने वाली प्रत्येक टीम को पांच मिनट का समय मिलेगा। पांच मिनट के भीतर ही दही हांडी फोड़नी होगी। इसकी जानकारी सोमवार को चैंबर भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में श्री कृष्ण जन्माष्टमी समिति के संरक्षक मंत्री सीपी सिंह एवं अध्यक्ष मुकेश काबरा ने दी। मुकेश काबरा ने बताया कि समिति पिछले आठ साल से श्रीकृष्ण महोत्सव का आयोजन कर रही है।

बाल रूप की झांकी

आयोजन के प्रथम दिन 23 अगस्त को संध्या पांच बजे श्री कृष्ण के बाल रूप की झांकी का उद्घाटन एवं बाल गोपाल प्रतियोगिता आरंभ होगी। इस दौरान विपुल नायक की टीम की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। मौके पर महासचिव रमेंद्र कुमार, संजीव विजयवर्गीय, कुणाल आजमानी, मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत , संजय पोद्दार ,संजय जैसवाल, कमलजीत सिंह संटी, राम बांगड़, राज वर्मा, ललन श्रीवास्तव , सतीश सिन्हा , नीरज कुमार, राजीव वर्मा, संतोष सेठ, रामाशंकर बगडि़या, मनोज तिवारी, विजय ओझा, राजीव सहाय आदि उपस्थित थे।

इशरत जहां व धर्मेद्र पंडित भी

24 अगस्त को दही हांडी प्रतियोगिता के दौरान भजन संध्या सह नृत्य नाटिका का आयोजन होगा। मुख्य रूप से उत्तरप्रदेश के नैनी की भजन गायिका इशरत जहां व लखनऊ के भजन सम्राट धमर्ेंद्र पंडित भजन पेश करेंगे। इस दौरान सजीव झांकी की भी प्रस्तुति होगी। बाल गोपाल प्रतियोगिता एवं दही हांडी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। 22 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। मेन रोड स्थित केडिया साइकिल व स्टेशन रोड स्थित राज पैलेस से प्रतियोगिता के फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

सांसद संजय सेठ होंगे शामिल

मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत ने बताया कि रांची के सांसद संजय सेठ महोत्सव में भाग लेंगे। उन्होंने इसकी स्वीकृति दे दी है। फिलहाल सांसद स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

Posted By: Inextlive