सोमवार को जारी सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में डीपीएस रांची की छात्रा आयुषी सारंगी सिटी टॉपर बनी हैं.


ranchi@inext.co.inRANCHI: सोमवार को जारी सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में डीपीएस रांची की छात्रा आयुषी सारंगी 99 परसेंट मा‌र्क्स लाकर सिटी टॉपर बनी हैं. वहीं, सेकेंड सिटी टॉपर में डीपीएस के दो समेत जेवीएम श्यामली, ब्रिजफोर्ड, डीएवी कपिलदेव व डीएवी गांधीनगर के एक-एक कुल छह बच्चे शामिल हैं, जिन्हें 98.8 परसेंट मा‌र्क्स मिले हैं. इसके अलावा थर्ड सिटी टॉपर में भी डीपीएस के ही दो बच्चे 98.6 परसेंट मा‌र्क्स लाकर शामिल हैं. मालूम हो कि 10वीं बोर्ड के एग्जाम में झारखंड से 35 हजार स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे. वहीं, डीपीएस धनबाद के आर्क आदित्य ने 99.8 परसेंट मा‌र्क्स लाकर स्टेट टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है.

सिटी के 70 परसेंट बच्चे फ‌र्स्ट डिविजनर
रांची में 10 हजार बच्चों ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा दी थी. इसमें से 70 परसेंट से अधिक बच्चों को फ‌र्स्ट डिविजन अंक प्राप्त हुए हैं. डीपीएस और श्यामली के बच्चों का इस बार बेहतर प्रदर्शन रहा है. डीपीएस के 295 बच्चों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. इसमें से 33 परसेंट बच्चों को 75 परसेंट से अधिक अंक मिले हैं. स्कूल के प्राचार्य डॉ राम सिंह ने कहा कि काफी दिनों के बाद दसवीं बोर्ड में बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने कहा कि सभी बच्चे सफल रहे हैं. वहीं, जेवीएम श्यामली के अभिषेक कुमार संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे. जेवीएम श्यामली से 321 बच्चों ने परीक्षा दी थी. इसमें सभी सफल रहे हैं. जेवीएम श्यामली के 20 बच्चों को 95 परसेंट से अधिक अंक प्राप्त हुआ है. डीएवी कपिलदेव 183 बच्चों में से 70 को 90 परसेंट से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं.

Posted By: Prabhat Gopal Jha